MP: ये RTO का घर है या महल! कहां से आई इतनी रकम ?

ADVERTISEMENT

MP: ये RTO का घर है या महल! कहां से आई इतनी रकम ?
social share
google news

धीरज शाह, रविश पाल सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

MP RTO House Raid: एमपी के जबलपुर में EOW विंग ने आरटीओ संतोष पाल सिंह के घर पर छापा मारा। वहां से अधिकारियों को 16 लाख नगद मिले है। संतोष पाल सिंह के कई घर, कई गाड़ियां और दूसरे दस्तावेज मिले हैं।

क्या है पूरा मामला?

ADVERTISEMENT

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम ने बुधवार की रात क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) संतोष पाल के खिलाफ आय से अधिक की संपत्ति के मामले में छापेमारी की। आरटीओ के घर से नगद 16 लाख कैश, लाखों के आभूषण, लग्जरी कारें और संपत्ति के दस्तावेज मिले है।

आरटीओ संतोष पाल एवं उनकी लिपिक पत्नी रेखा पाल के पास बेतहाशा संपत्ति होने की शिकायतें मिली थीं, जिसका निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी ने जांच की। अधिकारियों के मुताबिक, आरटीओ संतोष पाल की अपनी सेवा अवधि में वैध स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में व्यय एवं अर्जित संपत्ति 650 प्रतिशत है।

ADVERTISEMENT

क्या क्या मिला ?

ADVERTISEMENT

- 16 लाख कैश

- लाखों के आभूषण

- घर के अंदर मिनी थियेटर

- 650 फीसदी ज्यादा संपत्ति

- आरटीओ के पीपी कॉलोनी ग्वारीघाट में 1247 वर्गफीट के घर के दस्तावेज मिले हैं

- शंकर शाह वार्ड में 1150 वर्ग फीट आवासीय भवन

-शताब्दीपुरम (एमआरफोर रोड) पर 10 हजार वर्ग फीट का आवासीय भवन

- कस्तूरबा गांधी वार्ड में 570 वर्ग फीट और गढ़ाफाटक में 771 वर्गफीट के घर के अलावा ग्राम दीखाखेड़ा, चरगवां रोड पर 1.4 एकड़ भूमि पर बने फार्म हाउस की जानकारी भी मिली है

कितनी गाड़ियां मिली

- आरटीओ द्वारा क्रय की गयी आई-20 कार (क्रमांक एमपी 20 सीबी 5455)

- स्कॉर्पियो (क्रमांक एमपी 20 एचए 8653)

- पल्सर बाइक (क्रमांक एमपी 20 एनएफ 2888)

- बुलेट (क्रमांक एमपी 20 एमएसजेड 5455) के दस्तावेज भी मिले हैं

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜