Indore Temple accident : इंदौर मंदिर हादसे में अब तक 13 की मौत, मरने वालों में 10 महिलाएं, देखें नाम व पता

ADVERTISEMENT

Indore Temple accident : इंदौर मंदिर हादसे में अब तक 13 की मौत, मरने वालों में 10 महिलाएं, देखें ना...
Indore Temple Accident news update
social share
google news

Indore Mandir Accident Update : मध्य प्रदेश के इंदौर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से अब तक 13 लोगों की मौत होने की खबर है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अब तक 11 शव निकाले जा चुके हैं. जिनके शव मिले हैं उनमें 10 महिलाएं और 1 पुरुष है. इस हादसे में 35 से ज्यादा लोगों के बावड़ी में गिरने की खबर थी. जिनमें से 18 लोगों का बाहर निकाला गया था. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. स्थानीय लोगों की मदद से रस्सी के सहारे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. 

 

 

ADVERTISEMENT

मंदिर से ऐसे एक बच्ची का रेस्क्यू किया गया

Indore Temple Tragedy : रामनवमी पर हुए हादसे में शाम करीब 4 बजे के अपडेट के अनुसार, घायलों में 2 बच्चियां और 7 महिलाएं भी हैं. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी बावड़ी यानी कुएं में फंसने वालों में डेढ़ साल और 11 साल के दो बच्चे भी हैं. जिन्हें बचाने की कवायद जारी है. इस बावड़ी की गहराई करीब 50 फुट है. इसमें 4 से 5 फुट गहरा पानी भी है जिस वजह से उसी में डूबकर लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.

ऐसे रस्सी डालकर लोगों को बचाया जा रहा है.

इस वजह से हुआ मंदिर हादसा

ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश के इंदौर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर करीब 60 साल पुराना है. रामनवमी (Ram Navami Indore Accident) पर यहां काफी संख्या में श्रद्धालु आए थे. इस मंदिर में पुराना कुआं हैं. जिसे बावड़ी कहते हैं. इस बावड़ी को करीब 10 साल पहले ही ढक दिया गया. अब उसे ढककर छत बना दी गई थी. 

ADVERTISEMENT

उसी छत पर लोग बैठकर पूजा अर्चना करते हैं. रामनवमी वाले दिन उस छत पर 25 से ज्यादा श्रद्धालु कन्या पूजन कर रहे थे. इसलिए महिलाएं और बच्चियां ज्यादा थी. कहा जा रहा है कि आमतौर पर इस जगह 10 से 12 लोग ही होते हैं. आज 35 से ज्यादा होने से छत धंस गई. जिस वजह से कुएं में 25 से ज्यादा लोग गिर गए. कोई कुएं की दीवार के सहारे फंस गया तो कई लोग 5 फुट गहरे पानी में गिर गए. 

इंदौर मंदिर हादसे में मरने वालों के नाम व पते

Indore Temple accident death identity and address : इंदौर बेलेश्वर महादेव मंदिर में मरने वाली की पहचान हो गई है. मरने वालों के नाम और पते की डिटेल..

1 लक्ष्मी पति रतीलाल पटेल उम्र 70 साल, पता 56 पटेल नगर
2. इंद्रकुमार पिता थामावदास हरवानी, उम्र 53 साल, पता 345 साधु वासवानी नगर
3. भारती कुकरेजा पति परमानंद कुकरेजा. उम्र 58 वर्ष, पता-सी 2 साधु वासवानी नगर
4. जयवंती w/o परमानंद खूबचंदानी उम्र 84 साल, पता, 13 ए स्नेह नगर
5. दक्षा पटेल w/o लक्ष्मीकांत पटेल, उम्र 60, पता पटेल नगर 
6. मधु w/o राजेश भम्मानी, उम्र 48 साल,  पता 41 सर्वोदय नगर
7.  मनीषा मोटवानी w/o आकाश मोटवानी, पता -359 c साधु वासवानी नगर
8. गंगा पटेल पति गगन दास,  पता पटेल नगर 
9. कनक पटेल, महिला उम्र ३२ वर्ष 
10. पुष्पा पटेल (महिला) 49 वर्ष, पता पटेल नगर 
11. भूमिका ख़ानचन्दानी, उम्र 31 साल, पता पटेल नगर

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜