प्राइवेट पार्ट में छिपाकर दुबई से इंदौर लाया 34 लाख का सोना, विदेशी सोने के साथ तस्कर गिरफ़्तार
Indore: मूल्यवान धातु की अंतरराष्ट्रीय तस्करी के शातिर तरीके का खुलासा करते हुए सीमा शुल्क विभाग ने एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान के जरिये दुबई से इंदौर पहुंचे 38 वर्षीय पुरुष के कब्जे से 625 ग्राम सोना जब्त किया है।
ADVERTISEMENT

MP Crime News: सोने की अंतरराष्ट्रीय तस्करी के शातिर तरीके का खुलासा करते हुए सीमा शुल्क विभाग ने एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान के जरिये दुबई से इंदौर पहुंचे 38 वर्षीय पुरुष के कब्जे से 625 ग्राम सोना जब्त किया है। सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि करीब 34 लाख रुपये के बाजार मूल्य का यह विदेशी सोना तस्कर अपने मलाशय में छिपाकर लाया था।
उन्होंने बताया कि विभाग की हवाई यात्रियों पर नजर रखने वाली खुफिया इकाई ने मुखबिर की सूचना पर एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 256 से शनिवार रात इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे 38 वर्षीय पुरुष की तलाशी ली।
अधिकारी ने बताया कि तलाशी में पता चला कि भोपाल के रहने वाले इस शख्स ने अपने मलाशय में दो अंडाकार कैप्सूल छिपा रखे थे जिनमें कुल 625 ग्राम विदेशी सोने को पेस्ट के रूप में भरा गया था। अधिकारी ने बताया कि तस्कर से सोना जब्त करके सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है और आगामी कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकारी के मुताबिक, शातिर तस्कर गिरोह रसायनों के इस्तेमाल से सोने को गलाकर पेस्ट में तब्दील कर देते हैं और इसे कैप्सूल में भरकर तस्करी की कोशिश की जाती है।
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT