Wild Life News: कूनो नेशनल पार्क में मादा चीते साशा की मौत, नामीबिया से कूनो लाई गई थी साशा

ADVERTISEMENT

Wild Life News: कूनो नेशनल पार्क में मादा चीते साशा की मौत, नामीबिया से कूनो लाई गई थी साशा
जंगल में मौत
social share
google news

Cheetah Sasha Dies: नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क लाई गई मादा चीते की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मादा चीता साशा की मौत बीमारी से हुई है। वन विभाग के मुताबिक साशा कई दिनों से बीमार चल रही थी। साशा की मौत चीता प्रोजेक्ट के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कूनो पार्क सहित वन विभाग के अधिकारी भी साशा की मौत से हैरान हैं। पीसीसीएफ रमेश के गुप्ता ने मादा चीता की मौत की पुष्टि कर दी है। ताजा जानकारी के अनुसार किडनी में इन्फेक्शन से मादा चीता की मौत हुई है।

वन विभाग अधिकारियों ने बताया कि 22 जनवरी को किडनी की बीमारी से पीड़ित होने की मिली थी। जानकारी ये भी मिली है कि नामीबिया में भी साशा का ऑपरेशन हो चुका था जो शायद भारत के अधिकारियों से छुपाया गया। 

गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर महीने के मध्य में चीतों को अफ्रीकी देश नामीबिया से हिन्दुस्तान लाया गया था। सभी आठ चीतों को हिन्दुस्तान लाने के बाद 17 सितंबर को क्वारंटीन कर दिया गया था। ताकि वो भारतीय जंगल की आबो हवा के साथ साथ तालमेल बिठाने के साथ साथ नामीबिया की आबो हवा में मिले संक्रमण से भी छुटकारा पा सकें।

ADVERTISEMENT

करीब डेढ़ महीने तक क्वारंटीन रहने के बाद आठ में से दो चीतों को बाड़े से निकालकर जंगल में आजाद किया गया था। एक तरह से चीतों को आजाद करने की ये पहली किस्त थी। 5 नवंबर को दो चीतों एल्टन और फ्रेडी को खुले जंगल में छोड़ा गया था। और उनकी आजादी के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सूचना दे दी गई थी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜