MP Crime News: प्रॉपर्टी डीलर का एक्सीडेंट निकला मर्डर, 1200 सीसीटीवी से खुला राज़, क्राइम पेट्रोल देखकर रची साजिश

ADVERTISEMENT

MP Crime News: प्रॉपर्टी डीलर का एक्सीडेंट निकला मर्डर, 1200 सीसीटीवी से खुला राज़, क्राइम पेट्रोल ...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

MP Murder News: मध्य प्रदेश के देवास जिले में प्रापर्टी डीलर महेंद्र पटेल की हत्या का सनसनीखेज केस सामने आया है। दरअसल 13 फरवरी को भोपाल रोड़ पर खटाम्बा के निकट एक बाइक सवार व्यक्ति की सड़क हादसे में दमौत हो गई थी। परिजनों को शुरु से ही शक था कि ये एक्सीडेंट नहीं बल्कि हत्या है। 

परिजनों ने हत्या का शक जताया तो पुलिस ने भी 8 टीमें बनाकर जांच शुरु कर दी। जांच के दौरान पुलिस टीमे ने पूरे इलाके के करीब 1200 सीसीटीवी फुटेझ खंगाल डाले। पुलिस टीम ने देवास शहर, इन्दौर- भोपाल बायपास , मक्सी बायपास, होटल , ढाबे , टोल नाके सहित निजी संस्थानों के सीसीटीवी खंगाल डाले।

पुलिस को सीसटीवी से पहला सुराग मिला जिसमें एक्सीडेंट वाले दिन एक मोटर साइकिल पर दो लोग महेन्द्र पटेल का बजरंगबली नगर स्थित उसके घर से पीछा कर रहे थे। जिसके बाद आरोपी फोव पर बात करते नजर आए। दूसरे सीसीटीवी में पुलिस को दो आयशर मिनी ट्रक दिखाई दिए। 02 मिनी ट्रक आयशर वाहन ने भोपाल रोड पर मृतक की मोटर साइकिल का पीछा करना शुरु कर दिया।

ADVERTISEMENT

मृतक महेन्द्र पटेल जामगोद स्थित अपनी दूध डेयरी पर पहुंचता उससे कुछ दूर पहले ही खटाम्बा के निकट उसे मिनी ट्रक से टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। मोटरसाइकिल सवारों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र राजपूत निवासी भौंरासा, संजय खारोल निवासी भौरांसा, कालूराम वर्मा निवासी भौरांसा और अखिलेश प्रजापत निवासी ग्राम नीलबड़,आष्टा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से सुपारी के 1 लाख रुपये भी बरामद कर लिए है। 

आरोपियों ने खुसासा किया कि महेंद्र की हत्या की सुपारी श्यामलाल कुमावत ने दी थी। मुख्य आरोपी श्यामलाल कुमावत ने जमीन के एक सौदे के चलते ही महेंद्र को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची थी। आरोपी ने क्राइम पेट्रोल जैसे धारावाहिकों को देखकर हत्याकांड को अंजाम दिया ताकि मर्डर एक एक्सीडेंट लगे और वो कभी पुलिस की गिरफ्त में ना आ सके। हत्या के लिए श्यामलाल ने आरोपियों को 5 लाख रुपये की सुपारी भी दी थी। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜