MP Crime News: पति को जमानत दिलाने का झांसा देकर गैंगरेप, तीन गिरफ्तार
Sehore Gangrape: सीएम शिवराज के गृह जिले के बुधनी में महिला से गैंग रेप का मामला सामने आया है, महिला के पति की जमानत कराने का लालच देकर गैंगरेप किया गया है।
ADVERTISEMENT
MP Crime News: मध्यप्रदेश का सीहोर जिला यूं तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के रुप में जाना जाता है। इसी सीहोर के बुधनी थाना अंतर्गत महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। महिला के पति की जमानत कराने का झांसा देकर तीन लोगों ने गैंगरेप किया। शिकायत मिलने पर बुधनी पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जिले के बुधनी थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे क्रमांक 69 मिडघाट सेक्शन के पास तीन लोगों ने एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया है की पीड़ित महिला का पति होशंगाबाद जेल में चोरी के मामले में बंद है।पति की जमानत कराने का लालच देकर महिला को बुलाया और उसके तीन लोगों ने गैंग रेप किया। गैंगरेप के बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सीहोर की बुधनी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में जानकारी देते हुए बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया की पीड़ित महिला का पति चोरी के मामले में होशंगाबाद जेल में बंद है।जिस पर आरोपी सलीम खान उर्फ बल्लू ने पीड़ित महिला के पति की जमानत का झांसा दिया और दो दिन पहले महिला को बरखेडा बुलाया लेकिन मिडघाट के पास महिला को उतार लिया। जहां आरोपी के साथ उसके दो अन्य साथी भी मौजूद थे वहां तीनों ने महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है।
ADVERTISEMENT