MP Crime: विदिशा में दर्दनाक हादसा, दुर्घटना में 3 पत्रकारों की मौत, सीएम ने ट्वीट कर जताया शोक
Vidisha Accident: बताया जा रहा है कि तीनों पत्रकार बाइक से भोपाल से विदिशा जा रहे थे।भोपाल-विदिशा रोड सलामतपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
ADVERTISEMENT
MP Crime News: मध्य प्रदेश के विदिशा में तीन पत्रकारों (Journalist) की सड़क हादसे (Road Accident) में मौत (Death) हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों पत्रकार बाइक से भोपाल से विदिशा जा रहे थे। भोपाल-विदिशा रोड सलामतपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा और पत्रकार साथी सुनील शर्मा एवं नरेंद्र दीक्षित के दुर्घटना में निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 28, 2022
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
।।ॐ शांति।।
मृतको में विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा भी शामिल हैं। बाकी दो पत्रकारों के नाम सुनील शर्मा और नरेंद्र दीक्षित हैं। तीनो विदिशा के रहने वाले थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विट कर इस हादसे पर गहरा शोक जताया है। ये हादसा सोमवार को हुआ।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा और पत्रकार साथी सुनील शर्मा एवं नरेंद्र दीक्षित के दुर्घटना में निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
ADVERTISEMENT
दिवंगत श्री राजेश शर्मा जी, श्री सुनील शर्मा जी और श्री नरेंद्र दीक्षित जी का परिवार स्वयं को अकेला न समझें, दुःख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 29, 2022
राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि प्रदान की जायेगी।
हादसे में मरने वाले पत्रकारों के परिवार को आर्थिक मदद का भी ऐलान किया गया है।सीएम ने लिखा है कि दिवंगत श्री राजेश शर्मा जी, श्री सुनील शर्मा जी और श्री नरेंद्र दीक्षित जी का परिवार स्वयं को अकेला न समझें, दुःख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि प्रदान की जायेगी।
ADVERTISEMENT