MP Crime: पचमढ़ी आर्मी सेंटर में ट्रेनी कैप्टन का शव कमरे में फंदे से लटका मिला

ADVERTISEMENT

MP Crime: पचमढ़ी आर्मी सेंटर में ट्रेनी कैप्टन का शव कमरे में फंदे से लटका मिला
social share
google news

MP Crime News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में आर्मी (Army) एजुकेशनल कोर ट्रेनिंग कॉलेज एंड सेंटर में एक प्रशिक्षु (Trainee) कैप्टन ने छात्रावास (Hostel) के अपने कमरे में कथित तौर पर फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पचमढ़ी के थाना प्रभारी रुपलाल उइके ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना सोमवार रात करीब नौ बजे मिली। प्रशिक्षु कैप्टन की पहचान कानपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी सरताज सिंह कारला (29) के तौर पर हुई है। कारला का शव उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि कमरे से अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) गुरुकरण सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है। मामले में आगे जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜