MP CRIME NEWS : ऐसा क्या हो गया कि बच्चे के सामने ही मां को 16 बार चाकू से गोद डाला!
मध्य प्रदेश में बच्चे के सामने ही मां को 16 बार चाकू से गोद डाला प्रेमी ने, परिवार वालो ने पुलिस पर कार्यवाही न करने की बात कही, For more MP Crime News, Crime story and Webstories on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
रवीश पाल सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
MP CRIME NEWS MURDER STORY : एक मां को उसके मासूम बच्चे के सामने 16 बार चाकू से गोद दिया। महिला की मौत हो गई। ये दर्दनाक वाक्या मध्य प्रदेश के बैतूल में हुआ। यहां प्रेम प्रसंग के चलते एक शादीशुदा महिला को उसके मासूम बच्चे के सामने उसके प्रेमी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
पूरा मामला जानिए
ADVERTISEMENT
Murder News in Hindi: दरअसल, बैतूल के सारणी में सोमवार दोपहर ये वाक्या हुआ। यह घटना देखकर मासूम बेटा डर गया और खुद को अलमारी में बंद कर लिया। संदीप साहू नाम के शख्स ने 26 साल की रुबीना की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, संदीप साहू सोमवार दोपहर बाद रुबीना के घर पहुंचा। इसके बाद दोनों में बहस हुई और गुस्से में चाकू से कई वार कर दिए। गंभीर हालात में रुबीना को घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पर ऐसा क्यों किया आरोपी ने ?
ADVERTISEMENT
Murder Case News: मृतिका रुबीना और संदीप का 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, क्योंकि रुबीना का बेटा बड़ा हो रहा था इसलिए उसने संदीप से प्रेम प्रसंग को खत्म करने की बात कही। मृतका के पति आसिफ अली ने बताया कि संदीप 2 सालों से रुबीना को परेशान कर रहा था।
ADVERTISEMENT
Crime Story in Hindi: 6 माह पहले भी संदीप ने रुबीना का सिर फोड़ दिया था, जिसकी शिकायत सारणी थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिवार वालों का कहना है कि अगर पुलिस पहले कार्रवाई करती तो शायद आरोपी ये हिमाकत नहीं कर पाता। परेशान होकर रुबीना ने उस इलाके को छोड़ दिया, जिसमें वो पहले रह रही थी, लेकिन संदीप ने आखिरकार इस वारदात को अंजाम दे ही दिया।
ADVERTISEMENT