फॉरेंस्ट रेंज में मिली भालू की खाल, जंगली सूअर का कटा सिर और चीतल का गोश्त, सिवनी में जंगल में जानवरों का मांस मिलने से सनसनी

ADVERTISEMENT

फॉरेंस्ट रेंज में मिली भालू की खाल, जंगली सूअर का कटा सिर और चीतल का गोश्त, सिवनी में जंगल में जानव...
जांच जारी
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश वन विभाग ने सिवनी जिले में जंगली जानवरों के मांस तथा उनके अंगों को रखने के आरोप में एक पूर्व पुलिसकर्मी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कुरई वन क्षेत्र के अधिकारी राहुल धारू ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जबलपुर से टाइगर स्ट्राइक फोर्स और स्थानीय वन विभाग के एक दल ने रविवार रात करंजमारा गांव में एक खेत पर छापेमारी की।

खेत से एक भालू की खाल मिली

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने खेत से एक भालू की खाल और उसके शरीर के हिस्से, एक जंगली सूअर का सिर और चीतल का तीन किलो मांस बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के बाद सुनील कुमरे (40) और पूर्व पुलिसकर्मी बुद्धलाल इनवाती (60) को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि परिसर से जंगली जानवरों के अवैध शिकार के लिए इस्तेमाल किए गए तार भी बरामद किए गए।

चीतल का तीन किलो मांस बरामद

अधिकारी ने बताया कि इनवाती ने पुलिस में काम किया था और लगभग छह साल पहले उसे सेवा से हटा दिया गया था। इसके बाद वह खेती करने लगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पहचान श्रवण राउत के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜