शिवपुरी में पुलिसकर्मी ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, वजह जानने में जुटी पुलिस
MP Crime News: शिवपुरी जिले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
MP Crime News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को जिला मुख्यालय से लगभग 95 किलोमीटर दूर खनियाधाना शहर में एक पुलिस थाना परिसर में स्थित एएसआई के आवास पर हुई।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) प्रशांत शर्मा ने कहा, “थाना परिसर के एक कमरे में रहने वाले एएसआई सुकाल मरावी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से अपने सिर में गोली मार ली।” शर्मा ने बताया कि जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। उन्होंने कहा, “इस चरम कदम के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल सका है। मामले की सभी कोण से जांच की जा रही है।”
(PTI)
ADVERTISEMENT