MP Crime News: मंगलवार को मटन बनाया, हुई लड़ाई, फिर हत्या!
MP/Murder over Mutton: भोपाल में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े ने पड़ोसी की जान ले ली। दरअसल पति पत्नी के बीच मंगलवार को घर में मटन बनाने को लेकर झगड़ा हो रहा था। झगड़े को सुलझाने गए युवक की हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
रवीश पाल सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
MP Crime News: मध्यप्रदेश में छोटी सी बात को लेकर मर्डर हो गया। लड़ाई की शुरुआत तो मंगलवार को मटन बनाने को लेकर हुई थी, लेकिन थोड़ी देर में इसने भयानक रूप अख्तियार कर लिया। हालात ये पैदा हो गए कि एक शख्स की जान चली गई।
ये है पूरा मामला ?
ADVERTISEMENT
ये घटना भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र के सागर मोहल्ला में हुई। यहां रहने वाला पप्पू अहिरवार अपने घर में मटन बना रहा था। पप्पू की पत्नी गुस्सा हो गई और पति से बोली कि मंगलवार को घर मे मटन ना बनाए। बहस मारपीट में बदल गई। महिला की चीखने की आवाज़ सुनकर पड़ोस में रहने वाला बल्लू इनके घर पहुंचा। वो दोनों को शांत कराने की कोशिश करने लगा।
झगड़ा खत्म करवाने के बाद बल्लू वापस अपने घर आ गया लेकिन थोड़े ही देर बाद पप्पू डंडा लेकर बल्लू के घर पहुंच गया और उसने बल्लू पर डंडे से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल स्थिति में बल्लू को अस्पताल ले जाया गया, जहां थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई। इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT