इंदौर में पालतू कुत्तों के झगड़े में दो लोगों की हत्या का मामला, आरोपी का घर ढहाया गया

ADVERTISEMENT

इंदौर में पालतू कुत्तों के झगड़े में दो लोगों की हत्या का मामला, आरोपी का घर ढहाया गया
जांच जारी
social share
google news

MP Crime News: इंदौर में पालतू कुत्तों के झगड़े में 28 वर्षीय व्यक्ति और उसके बहनोई की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार सुरक्षा गार्ड के घर का अवैध निर्माण स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार को ढहा दिया। अधिकारियों ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के आरोपी राजपाल सिंह राजावत (54) के कृष्णबाग कॉलोनी स्थित घर का अवैध निर्माण नगर निगम के अमले ने पुलिस बल की मौजूदगी में जमींदोज कर दिया। उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की एक स्थानीय शाखा के सुरक्षा गार्ड राजावत ने पालतू कुत्तों के झगड़े के विवाद में खजराना थाना क्षेत्र में 17 अगस्त को देर रात 12 बोर की अपनी लाइसेंसी बंदूक से पड़ोसियों पर गोलीबारी की थी।

लाइसेंसी बंदूक से पड़ोसियों पर गोलीबारी की 

अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में राहुल वर्मा (28) और उनके बहनोई विमल आमचा (35) की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए थे। आमचा शहर में एक हेयर कटिंग सैलून चलाते थे। अधिकारियों के मुताबिक, दोहरे हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में मुख्य आरोपी राजपाल सिंह राजावत के साथ उसके बेटे सुधीर और भतीजे शुभम को भी गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद हैं। इस बीच, श्री राजपूत करणी सेना की प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह राघव ने राजावत के घर का अवैध निर्माण ढहाए जाने को लेकर मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। 

गिरफ्तार सुरक्षा गार्ड के घर का अवैध निर्माण गिराया

राघव ने कहा, ‘‘राजावत का घर ढहाए जाने से उनके परिवार के वे लोग भी प्रभावित हुए हैं जिनका दोहरे हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है।’’ उधर, हत्याकांड के शिकार दो लोगों में से एक विमल आमचा के बड़े भाई प्रमोद ने दावा किया कि नगर निगम ने करणी सेना के दबाव में राजावत के घर के अवैध निर्माण का आधा-अधूरा हिस्सा ढहाया। मृतक के भाई ने कहा, ‘‘राजावत के घर के पूरे अवैध निर्माण को जमींदोज किया जाना चाहिए।’’

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜