MP Crime : ब्यूटीशियन पर दुल्हन का मेकअप खराब करने और धमकी देने का मामला दर्ज

ADVERTISEMENT

MP Crime : ब्यूटीशियन पर दुल्हन का मेकअप खराब करने और धमकी देने का मामला दर्ज
social share
google news

Madhya Pradesh Jabalpur crime news : मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ब्यूटीशियन के खिलाफ दुल्हन का मेकअप (bridal makeup) खराब करने और उसे धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) प्रभात शुक्ला ने बताया कि शहर के धमापुर क्षेत्र की रहने वाली एक दुल्हन ने तीन दिसंबर को अपनी शादी के लिए कोतवाली बाजार में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली ब्यूटीशियन से समय निर्धारित किया था।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार ब्यूटीशियन ने दुल्हन के परिवार को शादी के दिन पहुंचने का आश्वासन देकर अग्रिम भुगतान ले लिया था। बाद में ब्यूटीशियन के नहीं पहुंचने पर दुल्हन के परिवार ने उससे संपर्क किया तो उसने पार्लर में आने की लिए कहा और जब दुल्हन वहां पहुंची तो उसने वादे के मुताबिक खुद उसका मेकअप करने के बजाय अपनी सहायक को मेकअप का काम सौंपा जिसने गड़बड़ी की।

ADVERTISEMENT

बाद में दुल्हन की मां ने मंगलवार को कोतवाली थाने में तहरीर दी।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने ब्यूटी पार्लर की मालकिन पर दुर्व्यवहार करने और धमकी देने का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता ने ब्यूटीशियन के साथ अपनी बातचीत की रिकॉर्डिंग जमा करायी।

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि ब्यूटीशियन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜