एक तरफ हो रही थी तेरहवीं की तैयारी, दूसरी तरफ मरा बेटा लौट आया!

ADVERTISEMENT

एक तरफ हो रही थी तेरहवीं की तैयारी, दूसरी तरफ मरा बेटा लौट आया!
social share
google news

खेमराज दुबे के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Sheopur: जिस बेटे की तेरहवीं की तैयारियां चल रही थी वो अचानक वापस लौट आया। चौंक गए न आप! ये हैरान कर देने वाला मामला सामने आया मध्य प्रदेश के श्योपुर से। यहां रोड एक्सिडेंट में एक शख्स की मौत हो गई थी। परिवारवालों ने समझा कि हमारा बेटा मर गया। उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया, लेकिन बाद में कहानी में ट्विस्ट आ गया।

श्योरपुर में दीन दयाल शर्मा का परिवार रहता है। उनके बेटे का पिछले काफी दिनों से पता नहीं चल पा रहा था। सोशल मीडिया पर खबर आई और एक फोटो भी सामने आई कि किसी अज्ञात युवक का राजस्थान के सवाई माधोपुर के पास सुरवाल में गंभीर एक्सीडेंट हो गया है। परिवार ने अपने स्तर पर जांच पड़ताल की तो उन्हें लगा कि जिसका एक्सीडेंट हुआ है वो उनका ही बेटा है।

ADVERTISEMENT

तो वो कौन था जिसका अंतिम संस्कार हुआ?

श्योपुर जिले के लहचौड़ा स्थित दीनदयाल शर्मा के परिजन सवाई माधोपुर पहुंचे। पता चला कि पेशेंट को जयपुर में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। परिवार वहां के अस्पताल में पहुंचा तो पता चला कि पेशेंट की मौत हो गई है। मृतक की पहचान परिजनों ने अपने बेटे सुरेंद्र शर्मा के रूप में की। शव का पोस्टमॉर्टम हुआ और इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद परिवार ने बीती 28 मई को लहचोडा में बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया। अब तेरहवीं की तैयारियां चल रही थी। अचानक सुरेंद्र का फोन उसके भाई के पास आया। पहले तो उसे यकी नहीं हुआ। मगर फिर सुरेंद्र ने वीडियो कॉल किया और बाकायदा अपने परिजनों से बातचीत की। आखिरकार उन्हें यकीन हो गया कि उनका सुरेंद्र जिंद है। इस बातचीत के बाद मौके की नजाकत को देखते हुए अगले ही दिन सुरेंद्र गांव भी पहुंच गया। 

फोन खराब था, तो मरा मान लिया?

सुरेंद्र का कहना है कि वह जयपुर शहर में कपड़े के कारखाने में सुपरवाइजर के पद पर काम करता है। उसका मोबाइल खराब हो गया था जिस वजह से उसका परिवार से संपर्क नहीं हो पा रहा था। जब फोन ठीक हुआ तो उसने परिवार को फोन किया। जाहिर है परिवार बेटे के जिंदा लौट आने पर बेहद खुश है। मगर अब सभी ये सवाल पूछ रहे हैं कि अगर सुरेंद्र जिंदा है तो फिर जिस शव का अंतिम संस्कार किया गया था आखिर वो कौन था? जानकारी मिलने के बाद पुलिस अब इसकी जांच कर रही है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜