MP News: इंदौर में पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के शिकार लोगों को चार करोड़ रुपये वापस दिलाए
Indore Crime: 2022 के ऑनलाइन धोखाधड़ी के कई मामलों में ठग गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग चार करोड़ रुपये शिकायतकर्ताओं को वापस कराए और यह राशि 2021 के मुकाबले तकरीबन तीन गुना अधिक है।
ADVERTISEMENT
MP Crime News: इंदौर में पुलिस ने 2022 के ऑनलाइन धोखाधड़ी के कई मामलों में ठग गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग चार करोड़ रुपये शिकायतकर्ताओं को वापस कराए और यह राशि 2021 के मुकाबले तकरीबन तीन गुना अधिक है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने 2021 में ऑनलाइन धोखाधड़ी के अलग-अलग मामलों में शहर के पीड़ितों को ठग गिरोहों से 1.37 करोड़ रुपये वापस दिलाए थे।
प्रवक्ता के मुताबिक गिरोहों ने अलग-अलग तरीकों से लोगों को जाल में फंसाकर चूना लगाया जिनमें उन्हें अश्लील वीडियो कॉल करने के साथ ही उपहारों और रोजगार का झांसा दिया जाना शामिल है।
ADVERTISEMENT