MP Crime: चंबल के पास गांव के बाहर रहस्यमय हालात में मिला 16 साल की दलित लड़की का शव
MP Crime: चंबल इलाक़े में गांव के बाहर एक दिन पहले अगवा हुई दलित लड़की की रहस्यमय (Mysterious) हालात में मौत के बाद असलियत का पता लगाने के लिए हड्डी का नमूना प्रयोगशाला (Lab) भेजा गया।
ADVERTISEMENT
Mysterious Death: मध्यप्रदेश (MP Crime) की पुलिस ने भिंड जिले के एक गांव में एक दिन पहले क्षत-विक्षत हालत में 16 वर्षीय दलित छात्रा का शव मिलने के मामले की छानबीन तेज़ कर दी है और उसकी हड्डी का नमूना जांच के लिए भेजा है।
कुछ दिन पहले साइकिल से स्कूल से लौटते हुए छात्रा का कथित रूप से अपहरण कर लिया गया था और रविवार को उसका शव उसके गांव के पास ही क्षत-विक्षत हालत में मिला था। परिवार का आरोप है कि छात्रा की साज़िश के तहत हत्या की गई है।
Mysterious Crime: पुलिस के मुताबिक, किशोरी की जांघ की हड्डी को सागर जिले की एक फोरेंसिक प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है जबकि अधिकारी उसकी मौत के कारणों को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। चंबल पुलिस रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राजेश चावला ने फोन पर पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘ हम उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।’’
ADVERTISEMENT
MP Crime: अधिकारी ने कहा, ‘‘ उसका शव बहुत क्षत विक्षत हो गया था। उसकी जांघ की हड्डी को संरक्षित कर सागर की एक फोरेंसिक प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है।’’ शव का अस्थि परीक्षण कराने का कारण पूछने पर अधिकारी ने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि यह फोरेंसिक विशेषज्ञों का विषय है।
MP Crime: चावला ने कहा, ‘‘ एक पुलिस अधिकारी के तौर पर मुझे उस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। यह हम फोरेंसिक विशेषज्ञों पर छोड़ते हैं। यह फोरेंसिक विशेषज्ञों की सलाह पर किया गया है। हमने जांच प्रक्रिया में तेजी लाई है ताकि हमें रिपोर्ट तेजी से मिल सके।
ADVERTISEMENT
रविवार को 11वीं कक्षा की छात्रा का क्षत-विक्षत शव बरामद होने के बाद उसके रिश्तेदारों ने विरोध प्रदर्शन किया था और एक व्यस्त सड़क को जाम कर दिया था। उन्होंने मांग की कि उसकी मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।
ADVERTISEMENT
MP Crime: बहुजन समाज पार्टी के भिंड जिला प्रमुख दिलीप बौद्ध ने आरोप लगाया है कि नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। हालांकि पुलिस ने अब तक इस दावे की पुष्टि नहीं की है।
पुलिस के अनुसार, किशोरी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हुई है और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का सही कारण का पता चल सकेगा।
स्कूल से घर लौटने के दौरान 19 अक्टूबर को लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था। उसके दादा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है।
ADVERTISEMENT