मप्र : कूनो राष्ट्रीय उद्यान के पास गांव में एक खेत में पहुंचा चीता, जंगल भेजने के प्रयास जारी

ADVERTISEMENT

मप्र : कूनो राष्ट्रीय उद्यान के पास गांव में एक खेत में पहुंचा चीता, जंगल भेजने के प्रयास जारी
सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

Kuno National Park: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कूनो राष्ट्रीय उद्यान के पास एक गांव से सटे खेत में रविवार सुबह एक चीता घुस गया। 

श्योपुर के वन मंडल अधिकारी प्रकाश कुमार वर्मा ने कहा, “पिछले साल सितंबर में नीमीबिया से लाए गए चीतों में से ओबान नाम का एक चीता कूनो राष्ट्रीय उद्यान से करीब 15 से 20 किलोमीटर दूर झाड़ बड़ौदा गांव की तरफ चला गया है, लेकिन वह गांव में नहीं घुसा है। वह केवल जंगल से सटे एक खेत में बैठा हुआ है।”

वर्मा ने कहा कि हमारा निगरानी दल चीते के साथ है, जो उसे वापस जंगल की तरफ भेजने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को दूर रोककर रखा गया है और पुलिस एवं वन विभाग के कर्मी क्षेत्र में मौजूद हैं।

ADVERTISEMENT

वर्मा के मुताबिक, वन विभाग के दल के पास लाठी और डंडे हैं, क्योंकि चीता को दूर से ही जंगल की तरफ भेजने के लिए इनकी आवश्यक पड़ेगी।

चीता के जंगल से निकलकर गांव से सटे खेत में आ जाने से वहां के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। 

ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नामीबिया से लाए गए पांच मादा और तीन नर चीतों को पिछले साल 17 सितंबर को अपने 72वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा था।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜