चोरी के बाद किया Message, 'परेशान मत होना, सारे पैसे लौटा दूंगा', फरार होने से पहले घर की बुजुर्ग को पहुँचाया अस्पताल
Bhopal Crime News: भोपाल में एक चोरी की अनोखी वारदात सामने आई है जिसमें पुलिस चोर की हिम्मत देखकर हैरान भी है और घरवाले उस चोर की तस्वीर को देखकर परेशान भी। मगर चोर ने एक ऐसी बात की जिसने भोपाल पुलिस को हैरत में डाल दिया है।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
चोरी के बाद बंगले के मालिक को भेजा मैसेज
वारदात के वक्त SDO गए थे अमेरिका
घर की बुजुर्ग महिला को चोर ने अस्पताल पहुँचाया
Bhopal Crime: इन दिनों चोरों के भी अजीबो गरीब किस्से सामने आ रहे हैं। कभी चोर घर में घुसकर पकौड़े तलने लगते हैं तो कहीं चोर चोरी करने के बाद पसरकर सो जाता है। लेकिन भोपाल से चोरी का एक और अनोखा किस्सा सामने आया जिसमें चोर ने चोरी करने के बाद जो काम किया उसके बाद लोगों को उस चोर से हमदर्दी होने लगी है।
घर पर थी बूढ़ी मां अकेली
किस्सा यूं हैं कि भोपाल के शाहपुरा का इलाका है जहां बंगले ज्यादा हैं। जाहिर है ये बड़े और रईस लोगों की बस्ती है। बंगलों की इस बस्ती में बंगला नंबर B-165 में रहते हैं PWD के SDO कपिल त्यागी साहब। ये चोरी का वाकया उन्हीं के घर पर हुआ। असल में SDO कपिल त्यागी साहब घर पर नहीं थे अपनी पत्नी के साथ अपनी बेटी से मिलने के लिए अमेरिका गए हुए थे। क्योंकि उनकी बेटी अमेरिका में रहकर पढ़ाई कर रही है और उनका बेटा चिरायू इंदौर में कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है। लिहाजा उन्हें बेटी से मिलने के लिए अमेरिका जाना पड़ा। मगर घर में एक बूढ़ी बुजुर्ग मां थीं जिनकी देख भाल के लिए एक नर्स भी रखी हुई थी।
SDO के बंगले पर चोर का धावा
कपिल ने दो महीने पहले ही अपने घर पर एक ड्राइवर भी रखा था जिसको ये ड्यूटी समझाई गई थी कि वो उनकी बुजुर्ग मां को फिजियोथेरेपी के पास लेकर जाएगा। ड्राइवर का नाम दीपक यादव है। घर पर सब कुछ सेट करने के बाद कपिल त्यागी और उनकी पत्नी अमेरिका के लिए रवाना हो गए। लेकिन अचानक एक रोज कपिल त्यागी के पास उनके ही बेटे का एक फॉर्वर्डड मैसेज मिला। जिसमें लिखा था कि परेशान मत हो मैं 20 दिन में सारे पैसे वापस कर दूंगा। इस मैसेज को देखकर कपिल हैरान और परेशान हो गए। उन्होंने ने तब अपने बेटो चिरायू को फोन किया तो सारा माजरा समझ में आया।
ADVERTISEMENT
चोरी के बाद भेजा Message
हुआ यूं कि कपिल त्यागी के घर पर चोरी हुई। चोर ने उस वक्त घर पर धावा बोला जब घर पर कोई नहीं था। घर की बूढ़ी मां फिजियोथेरेपी के लिए अस्पताल गईं थीं और साथ में उनकी नर्स। ड्राइवर दोनों के लेकर अस्पताल गया हुआ था। उसी दौरान चोरों ने घर को निशाना बनाया और घर की अलमारी में रखे रुपयों में से चोर ने सिर्फ 60 हजार रुपये ही निकाले। इसके बाद उसने एक मैसेज लिखा जिसमें लिखा था कि परेशान मत होना, 20 दिन में सब लौटा दूंगा।
चोर की बंदूक वाली तस्वीर से दहशत
कपिल त्यागी ने तब अपने घर पर हुई चोरी की इस वारदात की एक रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई। हालांकि उस रिपोर्ट में कपिल त्यागी की तरफ से किसी भी तरह की कोई लिस्ट नहीं दी गई है जिसमें चोरी हुए सामान का ब्योरा लिखा हो। पुलिस ने ये रिपोर्ट घर के ड्राइवर दीपक यादव के खिलाफ नामजद लिखी है। क्योंकि वारदात के बाद से ही दीपक यादव गायब है। और दीपक यादव ने ही चिरायू को मैसेज भेजा था जिसमें उसने चोरी की वारदात का खुलासा किया था। इतना ही नहीं पुलिस को दीपक यादव की एक तस्वीर मिली है जिसमें वो पिस्तौल लिए हुए नज़र आ रहा है। अब इस तस्वीर के सामने आने के बाद कपिल त्यागी और उनके घरवाले डरे हुए हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि दीपक का संबंध किसी गैंग से भी हो सकता है। ऐसे में अब उनके लिए खासी मुसीबत खड़ी हो सकती है।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए लगाया घेरा
पुलिस का कहना है कि उस लापता ड्राइवर की तलाश में पुलिस दिन रात लगी हुई है। पुलिस ने वो टैक्स्ट मैसेज भी अपने कब्जे में लिया है जो वारदात वाली रात 8.15 बजे दीपक ने चिरायु को किया था। पुलिस का दावा है कि मोबाइल के जरिए ड्राइवर की लास्ट लोकेशन मध्य प्रदेश के सिहोर में मिली है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही उस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा साथ ही पुलिस का कहना है कि उसका बैकग्राउंड भी खंगाला जाएगा। बकौल पुलिस ड्राइवर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं जिनमें एक तस्वीर पिस्तौल लिए हुए है। पुलिस का दावा है कि उसकी इन्हीं तस्वीरों के जरिए वो कानून के शिकंजे में आ जाएगा। मगर दीपक यादव की एक अदा ने पुलिस की आवाज को थोड़ा नर्म जरूर करदिया कि उसने चोरी से पहले घर की बुजुर्ग महिला को फिजियोथेरेपी के लिए अस्पताल पहुँचा दिया था और उसने चोरी करने के अलावा किसी को कोई चोट नहीं पहुँचाई।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT