MP Crime: मशहूर YouTuber अभ्युदय मिश्रा उर्फ ’स्काईलॉर्ड’ की सड़क हादसे में मौत
Skylord Death: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्काईलॉर्ड टू द फ्री फायर प्लेयर्स के नाम से मशहूर यूट्यूबर अभ्युदय मिश्रा की हादसे में मौत हो गई, यह हादसा बाइकिंग टूर के दौरान हुआ।
ADVERTISEMENT
Skylord Death Case: सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर स्काईलॉर्ड (SkyLord) टू द फ्री फायर प्लेयर्स के नाम से मशहूर लोकप्रिय यूट्यूबर (Youtuber) अभ्युदय मिश्रा की सड़क हादसे (Road Accident) में मौत (Death) हो गई। एमपी टूरिज्म राइडिंग टूर पर निकले बाइक ग्रुप के बाइकर अभ्युदय की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर करीब 2 बजे नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाइवे पर सोहागपुर में हुई।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार अभ्युदय पचमढ़ी पहुंचे और मढ़ाई की ओर जा रहे थे। तभी पिपरिया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने YouTuber को पीछे से टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे के बाद उन्हें तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया।
दरअसल सोहागपुर के पास एक ट्रक ने यूट्यूबर अभ्युदय मिश्रा की बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद गंभीर हालत में अभ्युदय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर भेजा गया। जंहा से उन्हे जिला अस्पताल और फिर भोपाल रेफर किया गया। घायल अभ्युदय की रास्ते मे ही मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
एक्सीडेंट के इस मामले में सोहागपुर पुलिस ने ट्रक चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक बाइक सवार अभ्युदय मिश्रा इंदौर के रहने वाले है। टूरिज्म टूर का विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर सोमवार को समापन होना था लेकिन इससे पहले ही हादसे में अभ्युदय की मौत हो गई। उनकी बाइक यात्रा को मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रायोजित किया गया था। इस बाइक रैली को 21 सितंबर को खजुराहो से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।
यह कार्यक्रम खजुराहो, अमरकंटक, पानारपानी और भोपाल सहित चार बाघ अभयारण्यों और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों को कवर करने के लिए निर्धारित किया गया था। मध्यप्रदेश इंदौर के रहने वाले अभ्युदय मिश्रा के YouTube पर 1.49 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 353K फॉलोअर हैं। अभ्युदय चैनल पर सिर्फ गेम नहीं खेलते थे वह ट्रेंडिंग टॉपिक पर अपने व्यूवर्स से बात भी करते थे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT