MP Bees Attack: मधुमक्खियों का आंतक, बुजुर्ग को 100 डंक मारे!
MP Bees Attack: गुना में मधुमक्खियों के हमले में 75 साल के बुजुर्ग इमरत हरिजन बुरी तरह से घायल हो गए । इमरत हनुमान टेकरी मंदिर पर दर्शन करने के लिए अशोकनगर से गुना पहुंचे थे।
ADVERTISEMENT
विकास दीक्षित के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
MP Bees Attack: गुना में मधुमक्खियों के हमले में 75 साल के बुजुर्ग इमरत हरिजन बुरी तरह से घायल हो गए । इमरत हनुमान टेकरी मंदिर पर दर्शन करने के लिए अशोकनगर से गुना पहुंचे थे। मंदिर पर स्थित पानी की टँकी पर मधुमक्खियों के बड़े बड़े छत्ते लगे हुए हैं । किसी ने मधुमक्खियों के छत्तों से छेड़छाड़ कर दी जिससे मधुमक्खी भड़क गई। मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिसमें बुजुर्ग इमरत हरिजन बुरी तरह से घायल हो गया।
ADVERTISEMENT
हनुमान टेकरी मंदिर अतिप्राचीन पांडव कालीन मंदिर है। यहां पानी की टंकी पर मधुमक्खियों ने छत्ते बना रखे हैं। बताया जा रहा है कि मधुमक्खियों ने अचानक श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया। कई लोग मधुमक्खियों का शिकार हुए लेकिन सबसे ज्यादा हालत खराब बुजुर्ग इमरत हरिजन की हुई। इमरत के शरीर से 100 से ज्यादा डंक निकाले गए। घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मधुमक्खियों के हमले से पिछले डेढ़ महीने में दो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। चाचौड़ा में अंतिम संस्कार में शामिल एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी पर मधुमक्खियों के हमले में जान गंवा चुके है। वहीं एनएफएल में एक मजदूर को मधुमक्खियों के हमले का शिकार होना पड़ा था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT