मां ने बेटी को तीन बार बेचा, इंजेक्शन देकर दिन में 40 बार करते थे रेप
राजस्थान में एक माँ ने अपनी की बेटी को देह व्यपार में धकेला, 3 बार सौदा कर दलालों को सौंप दिया, नशे का इंजेक्शन देकर दिन में 30 से 40 बार रेप किया जाता था, Read more Rajasthan crime news on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
''मैं एक ऐसी मां की बेटी हुं जिसे मां का प्यार तो ना मिला पर नर्क से बदतर जिंदगी जरूर मिल गई. नर्क से बदतर जिंदगी देनी वाली कोई और नहीं बल्कि मेरी मां ही थी. मां ने 9 साल की उम्र में पहली बार मुंबई में मुझे 20 लाख रुपए में बेचा था. यहां मेरे साथ नशे का इंजेक्शन देकर दिन में 30 से 40 बार रेप किया जाता था. मां मेरे लिए सब कुछ थी और मां से मेरी जिंदगी थी. पर मां नाम से अब मुझे डर सा लगने लगा है. आखिर क्या गलती थी मेरी? जो मां तूने मेरे साथ ऐसा किया.''
Rajasthan Crime News: मां ने अपनी कोख की बेटी को पैसों के लालच में नर्क के उस गड़े में धकेल दिया जहां शायद मजबूरी में भी कोई नहीं जाना चाहता हो. एक कलयुगी मां ने 9 साल की मासूम बेटी को 20 लाख में तीन बार बेटी का सौदा किया और उसे देह व्यापर के लिए दलालों को सौंप दिया. फिर दलालों ने उसे 10 लाख रुपए में डांस बार में बेच दिया. यहां से जैसे-तैसे वह बचकर वापस मां के पास पहुंची तो उसने फिर 10 हजारे रुपए के लिए उसे देह व्यापार के नरक में धकेल दिया. राजस्थान के बूंदी जिले में यह मामला सामने आया है.
चार साल के भाई को लेकर मासूम घर से भागी
ADVERTISEMENT
14 अक्टूबर को किशोरी किसी तहर अपने 4 साल के भाई को लेकर घर से भागी. इसके बाद मांडलगढ़ थाने में किशोरी की जानकारी जुटी गई. पुलिस को जांच करने पर पता चला कि किशोरी अपने भाई को लेकर महाराष्ट्र भाग गई है. वहां लकड़गंज नागपुर पुलिस थाने में पहुंची किशोरी ने अपने पूरी कहानी बताते हुए मां और दो गलालों के खिलाफ शिकायत दी.
नशे की इंजेक्शन देकर दिन में 40 बार होता था रेप
ADVERTISEMENT
किशोरी ने आगे बताया कि मां ने 9 साल की उम्र में पहली बार बॉम्बे में उसे 20 लाख रुपए में बेचा था. यहां उसक साथ नशे के इंजेक्शन देकर दिन में 30 से 40 बार रेप किया जाता था. दुसरी बार इसे एक डांस बार में 10 लाख रुपए रुपए में बेचा. यहां भी उसके साथ यही सलूक हुआ. वहां से बचकर निकलने पर तीसरी बार में मां ने उसे 10 हजार रुपए में नागपुर में साड़ी की दुकान चलाने वाली महिला को बेच दिया. यहां महिला और उसका पति ग्राहकों से रेप करवाता रहा. खुद महिला का पति भी उसका यौन शोषण करता रहा. वहां से फिर वह एक ग्राहक की मदद से भागी, जिसके बाद एक साल तक उसके साथ रही. जिसके बाद मां से संपर्क कर वापस घर लौट आई थी.
ADVERTISEMENT
आरोपी मां समेत तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
किशोरी ने बताया कि उसकी मां ने रुपयों के लिए उसे बेचा था. बाल कल्याण समिति के कहने पर वह मां के साथ रहने चली गई थी. लेकिन, विवाह के नाम पर उसको फिर बेचने का प्रयास किए जाने का पता चला तो वह घर से भाग निकली. किशोरी को नागपुर पुलिस ने सोमवार को सीडब्ल्यूसी बूंदी को सौंप दिया. नागपुर पुलिस ने मामले में बूंदी व भीलवाड़ा में दबिश दी. पुलिस ने आरोपी मां सहित तीन लोगों पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस वांछित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
ADVERTISEMENT