'तुम अगर एक्सीडेंट में मर जाओगी तो सरकार से मुआवजा मिल जाएगा', बेटे की कॉलेज फीस की खातिर मां ने दे दी जान

ADVERTISEMENT

'तुम अगर एक्सीडेंट में मर जाओगी तो सरकार से मुआवजा मिल जाएगा', बेटे की कॉलेज फीस की खातिर मां ने दे...
अपने बच्चे की कॉलेज की फीस की खातिर एक मां ने दे दी जान
social share
google news

Salem Bus Accident mother Kill: अपने बेटे की कॉलेज फीस की खातिर एक मां ने बस के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। इस बात को जिसने भी सुना उसे यकीन ही नहीं हुआ क्योंकि बस के आगे कूदकर जान देने की बात कई लोगों के तब तक गले से नीचे नहीं उतरी जब तक उन्होंने इसका वीडियो नहीं देखा। और ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया में वायरल है। बताया जा रहा है कि बस से टकराकर मरने वाली महिला ने किसी के मुंह से सुन लिया ता कि अगर तुम एक्सीडेंट में मर जाओगी तो सरकार आर्थिक सहायता देगी जिससे तुम्हारा बेटा अपने कॉलेज की फीस भर सकेगा और पढ़ सकेगा। 

तस्वीर ने जड़ा तमाचा

बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के सेलम से सामने आई इस एक तस्वीर ने समाज और बंदोबस्त पर करारा तमाचा जड़ा है। क्योंकि एक मां ने सिर्फ अपने बच्चे की पढ़ाई की खातिर अपनी जान दे दी ताकि उसके मरने के मुआवजे से उसके बच्चे की जिंदगी संवर जाए। 

मां बाप का कर्ज

सही ही कहा है किसी ने कि माता पिता का कर्ज कोई भी बच्चा अपनी जिंदगी भर की दौलत लुटाकर भी नहीं चुका सकता। क्योंकि अपने हालात से लड़कर मां बाप अपने बच्चों के लिए जो खुशियां लेकर आते हैं उसकी कीमत का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। और तमिलनाडु से सामने एक दर्दनाक हादसे की तस्वीरों में भी यही रुला देने वाला किस्सा दर्ज है। 

ADVERTISEMENT

एक्सीडेंट में मौत और कॉलेज की फीस

पुलिस के सूत्रों से पता चला है कि बस से टकराकर मरने वाली महिला ने सुन लिया था कि अगर किसी की एक्सीडेंट से मौत हो जाती है तो उसके परिवार के लोगों को सरकारी मुआवजा मिल सकता है और उस पैसे से उसके बेटे की कॉलेज की फीस भी भरी जा सकती है। 

सेलम की घटना से ह़ड़कंप

बस से टकराकर अपनी जान देने वाली महिला की पहचान 45 साल की पपाती के तौर पर हुई है जो सेलम में ही कलेक्टर के दफ्तर में सफाई कर्मचारी थी। और उसे हर महीने तनख्वाह के तौर पर दस हजार रुपये ही मिलते थे। उसके दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी। और दोनों ही पढ़ते हैं। लेकिन उसकी हसरत थी कि वो किसी भी तरह से अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर काबिल बनाना चाहती थी। उसका बेटा एक प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज में आर्किटेक्चर कोर्स में पहले वर्ष का छात्र है जबकि उसकी बेटी भी एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में EC कोर्स में थर्ड ईयर की छात्रा है। मां ने जैसे तैसे करके बेटी के कॉलेज की फीस तो भर दी थी। लेकिन जब उसके पास कॉलेज की फीस भरने के पैसे तक नहीं बचे तो उसने सरकारी मदद हासिल करने की गरज से 28 जून को चलती बस के आगे आकर जान दे दी।

ADVERTISEMENT

सलेम बस हादसे में महिला की पहचान पपाथी 

सीसीटीवी में कैद हड़कंप

महिला के बस के आगे आकर टकराने की ये पूरी घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईथी। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला सड़क के किनारे से अपने रास्ते पर चली जा रही थी, सड़क पर ट्रैफिक आम तौर पर जैसा होता है वैसा ही सामान्य नज़र आ रहा है। महिला भी सड़क पर चलते समय बड़ी सामान्य चाल से आगे बढ़ती दिखाई दे रही है। तभी सामने की तरफ से एक बस आती दिखाई पड़ती है। और अचानक महिला अपना रास्ता बदलकर तेज रफ्तार से आ रही बस के ठीक सामने आ जाती है। जब तक बस का ड्राइवर ब्रेक लगाकर बस को रोक पाता तब तक वो महिला तेज रफ्तार बस से टकराकर जमीन पर गिर जाती है। 

ADVERTISEMENT

सरकारी मुआवजे की खातिर दे दी जान

चश्मदीदों के मुताबिक बस से टकराकर गिरने की वजह से महिला का सिर ज़मीन से टकराता है और उसकी वहीं ठौर  ही मौत हो जाती है। खुलासा हुआ है कि जिस पपाथी नाम की महिला ने जान दी है वो पिछले 15 साल से अपने पति से अलग होकर रह रही थी। और अकेले ही वो अपने बच्चे को पाल पोस कर बड़ा कर रही थी। लेकिन कुछ दिनों से वो बहुत परेशान थी जब उसे अपने बच्चे की कॉलेज की फीस भरने का नोटिस मिला। लिहाजा वो अपने दफ्तर में ही लोगों से पूछताछ करने लगी कि उसे सरकारी मुआवजा कैसे मिल सकता है। और उसी पूछताछ के दौरान किसी ने महिला को समझा दिया कि एक्सीडेंट में मरने पर मुआवजा मिल जाता है। और फिर महिला ने उसी धुन में खुद की जान दे दी । 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜