10 साल पुरानी दुश्मनी, 9 कत्ल, ये है लेपा की खूनी जंग !
Murder News: मुरैना में कचरे को लेकर खूनी झड़प, 6 लोगो की गोली मारकर हत्या की पूरी कहानी
ADVERTISEMENT
MP News: मुरैना (Morena) के लेपा गांव में कचरे के विवाद को लेकर 6 लोगो की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या (Six People Gunshot) कर दी गई. मामला 10 साल पुरानी रंजिश के चलते सामने आया है. जिसमे दो लोगो की हत्या कर दी गई थी. 10 साल से बदले की आग में झुलस रहे शख्स ने की ये पूरी वारदात जानिए इस रिपोर्ट में. मध्यप्रदेश के मुरैना के लेपा गांव में दिनदहाड़े 6 लोगो को गोली से भून दिया गया. 10 साल पहले इसी विवाद में दो लोगो की हत्या कर दी गई थी. समझोता भी हुआ. लेकिन बदले की आग नहीं बुझी. परिणाम 6 लोगो की हत्या(Murder News). ये पूरी वारदात कैमरे में रिकोर्ड कर ली गई. वीडियो इतना सनसनीखेज था की इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत ही वाइरल हो गया. घटना के चंद घंटो बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए थे. बताया जा रहा है कि पूरा मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है. साल 2013 में लेपा गांव में रहने वाले धीर सिंह और गजेंद्र सिंह में कचरे डालने के स्थान को लेकर विवाद छिड़ गया था. विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि इसमे दो लोग अपनी जान गवा बैठे. धीर सिंह के परिवार के वीरभान और सोबरन की हत्या कर दी गई. हत्या में शामिल वीरेंद्र अपने पिता और परिवार के साथ गुजरात के अहमदाबाद में जाके शिफ्ट हो गया. पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. मामला कोर्ट में चला.
Morena News: वीरेंद्र ने 18 महीने की जेल में सजा काटी उसके बाद वो रिहा हो गया. गजेंद्र सिंह समझौते के लिए धीर सिंह के पास गया और दोनो में के बीच सुलह भी हो गई. सुलह में धीर सिंह के परिवार को ₹10 लाख और एक मकान भी दिया. लेकिन क्या पता था कि बदले की आग अभी भुजी नहीं है. वीरेंद्र और गजेंद्र अपने परिवार के साथ जब वापिस गांव लौटे तो धीर सिंह ने उन पर ताबड़तोड़ फाईरिंग चालू कर दी. कुल मिला के 8 लोगो को गोली लगी जिसमें 3 की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 3 लोगो को हॉस्पिटल में भरती कराया गया. उपचार के दौरान तीनों महिलाओं की भी मौत हो गई. अन्य दो घायल को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है.
मृतको के परिजनों ने बताई वारदात की पूरी कहानी
ADVERTISEMENT
गजेंद्र के परिवार को पहले से ही मारने की साजिश रच दी रई थी. आरोपी पहले से ही अपने साथ गोलियां लेकर आए थे. इस मामले की शुरूआत 10 -11 साल पहले चालू हुई थी. जब स्कूल बनाने के लिए सभी ने जमीन दान में दी थी. उस पर धीर सिंह और उसके परिजन वहां गोबर डालते थे. उनसे झगड़ा हो गया. रंजीत ने वीरभान और सोबरन को मौत के घाट उतार दिया.
वारदात को लेकर क्या बोले प्रभारी एसपी?
ADVERTISEMENT
मुरैना के प्रभारी एसपी रायसिंह नरवरिया ने मीडिया को बताया कि ये हत्याकांड एक पुरानी रंजिश के तहत हुआ है. मामला 2013 में कचरे के स्थान के विवाद को लेकर चालू हुआ था. बाद में समझौता भी हुआ. जब गजेंद्र अपने परिवार के संग वापिस गांव में लौटा उस वक्त आरोपी घात लगाए बैठे थे. उन्होने लगातार फाईरिंग कर दी. हमले में 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी 3 ने हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. अन्य दो घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. आरोपियों की खोज अभी जारी है.
ADVERTISEMENT
Note: ये कहानी CrimeTak के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरिश कुमार अंशुल ने लिखी है.
ADVERTISEMENT