Morbi bridge News: नगरपालिका के अधिकारी संदीप सिंह जाला सस्पेंड
Morbi bridge: मोरबी ब्रिज हादसे में नगरपालिका के अधिकारी संदीप सिंह जाला को सस्पेंड कर दिया गया है। जाला से गुरुवार को ही एसआईटी ने पूछताछ की थी।
ADVERTISEMENT
Morbi bridge: मोरबी ब्रिज हादसे में नगरपालिका के अधिकारी संदीप सिंह जाला को सस्पेंड कर दिया गया है। जाला से गुरुवार को ही एसआईटी (SIT) ने पूछताछ की थी। उधर, गुजरात सरकार ने मोरबी ब्रिज हादसे के बाद शुरू किए गए तलाशी अभियान को बृहस्पतिवार को खत्म कर दिया। इस हादसे में मृतकों की संख्या 135 पहुंच गई है।
इस मामले में गुजरात सरकार ने सख्त कदम उठाया है। नगर पालिका के अधिकारी को सस्पेंड किया गया है।
उधर, राज्य आपदा आयुक्त हर्षद पटेल ने मोरबी का दौरा किया और चल रहे तलाशी अभियान को समाप्त करने की घोषणा की। हालांकि एहतियात के तौर पर स्थानीय दमकल विभाग, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक-एक टीम अगले आदेश तक हादसा स्थल पर तैनात रहेगी।
ADVERTISEMENT