Morbi Bridge Collapse Update: मोरबी हादसे में अब तक 141 की मौत, रेस्क्यू में जुटीं तीनों सेनाएं, 177 लोग बचाए गए

ADVERTISEMENT

Morbi Bridge Collapse Update: मोरबी हादसे में अब तक 141 की मौत, रेस्क्यू में जुटीं तीनों सेनाएं, 17...
social share
google news

सौरभ वक्तानिया के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Gujarat Bridge Collapse Update: गुजरात के मोरबी में रविवार रात को केबल ब्रिज के अचानक टूट जाने से अब तक 141 लोगों की मौत हो चुकी है। 177 लोगों को अभी तक बचाया जा चुका है। अभी भी सर्च आपरेशन जारी है। कुछ और लोग मच्छु नदी में मिल सकते हैं। जब ये हादसा हुआ था, उस वक्त कई लोग नदी में गिर गए थे। हादसे के वक्त पुल पर 400 से ज्यादा लोग थे। मोरबी हादसे को लेकर रखरखाव करने वाली एजेंसी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 308 और 114 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Gujarat Bridge Collapse: बताया जा रहा है कि ये लोग रविवार की छुट्टी होने पर ब्रिज पर घूमने पहुंचे थे। रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं।

ADVERTISEMENT

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताते हुए कहा , 'गुजरात के मोरबी में हादसे में कि जो जान गई हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और सभी मृतकों के प्रति प्रार्थना करता हूं कि इनकी आत्मा को चिर शांति मिले।'

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और आसपास का प्रशासन भी मौके पर रात से ही मौजूद है। पूरी रात रेस्क्यू अभियान चला है। रेस्क्यू के लिए 20 बोट तैनात की गई हैं।

ADVERTISEMENT

केबल ब्रिज 100 साल से भी पुराना है। यह ब्रिटिश शासन के दौरान बनाया गया था। इसे झूलता पुल भी कहते थे। इसे 5 दिन पहले ही रिनोवेशन के बाद चालू किया गया था।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜