Morbi Bridge Collapse: मोरबी हादसे में जान गवाने वालों के परिवार को दिए जाएंगे 5 करोड़
Morbi Bridge Collapse: मोरबी पुल टूटने पर जान गवाने वालों को मिलेगा पांच करोड़ का मुआवजा.
ADVERTISEMENT
Social Media
Morbi Bridge Collapse: घड़ी बनाने वाली कंपनी ओरेवा समूह ने गुजरात उच्च न्यायालय के समक्ष पेशकश की कि वह मोरबी पुल हादसे में जान गंवाने वालों के परिजानों को पांच करोड़ रुपये का ‘अंतरिम’ मुआवजा देगी। ओरेवा समूह को यहां मच्छू नदी पर बने पुल की मरम्मत और संचालन का काम दिया गया था। हालांकि, अदालत ने कहा कि कंपनी द्वारा की गई पेशकश ‘न्यायसंगत’ नहीं है। मोरबी शहर में मच्छू नदी पर बना पुल पिछले साल 30 अक्टूबर को ढह गया था, जिसमें 135 लोगों की मौत हो गई थी और 56 अन्य घायल हो गए थे। अजंता मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड (ओरेवा समूह) ने उस त्रासदी से जुड़ी जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय में ‘अंतरिम’ मुआवजे का आश्वासन दिया। मामले में अगली सुनवाई बुधवार को होगी।
ADVERTISEMENT