Morbi Bridge Accident : पीएम आ रहे हैं, नए वाटर कूलर आ गए, नए बेड आ गए, रंगाई पुताई हो गई!

ADVERTISEMENT

Morbi Bridge Accident : पीएम आ रहे हैं, नए वाटर कूलर आ गए, नए बेड आ गए, रंगाई पुताई हो गई!
social share
google news

मोरबी से मुस्तफा शेख के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Morbi Bridge Accident : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोरबी जाएंगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले अस्पताल का 'इलाज' किया जा रहा है। रंगाई पुताई की जा रही है। नए वाटर कूलर आ गए हैं। दर्जनों सफाई कर्मचारी एक साथ झाडू लेकर तैनात हो गए हैं।

आम आदमी पार्टी ने मोरबी हॉस्पिटल की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ''Morbi Civil Hospital में रातों रात रंग-पुताई की जा रही है ताकि कल PM Modi के Photoshoot में घटिया बिल्डिंग की पोल ना खुल जाए। 141 लोग मर चुके हैं, सैकड़ों लोग लापता हैं, असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन भाजपाइयों को फोटोशूट करके लीपापोती की पड़ी है।''

ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने इसे त्रासदी का इवेंट बताते हुए लिखा, 'कल PM मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे। उससे पहले वहां रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही हैं। पीएम मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका सारा प्रबंध हो रहा है। इन्हें शर्म नहीं आती! इतने लोग मर गए और ये इवेंटबाजी में लगे हैं।'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜