Moosewala Murder: सिद्धू मूसेवाला का शूटआउट और 15 हज़ार रुपयों का कनेक्शन

ADVERTISEMENT

Moosewala Murder: सिद्धू मूसेवाला का शूटआउट और 15 हज़ार रुपयों का कनेक्शन
social share
google news

Moose Wala Murder: जिस सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) का एक एक गाना (Songs) करोड़ों कमाता था, जिसके एक एक गाने को बनाने में लाखों खर्च हो जाते थे, जिस सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गाने को लाखों लोग (Millions) हाथों हाथ लेते थे और जिस सिद्धू मूसेवाला के दुनिया भर में करोड़ों चाहने वाले थे, उस सिद्धू मूसेवाला की जान का सौदा महज़ 15 हज़ार रुपये में हो गया।

हैरान करने से भी ज़्यादा ये सच चौंकाने वाला है। पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में तफ्तीश के दौरान संदीप केकड़ा को गिरफ़्तार किया था। संदीप केकड़ा वो शख्स है जो हत्या वाले दिन सिद्धू मूसेवाला के घर जाकर मिला था...वहां चाय भी पी थी और सिद्धू मूसेवाला के साथ सेल्फी भी खिंचवाई थी।

लेकिन उसके बाद संदीप केकड़ा ने जो कुछ भी किया उसने सिद्धू मूसेवाला की जान ले ली। खुद केकड़ा ने पंजाब पुलिस को बताया कि उसने सिद्धू मूसेवाला के साथ सेल्फी लेने के बाद उसे कहीं और नहीं सीधे कनाडा में एक नंबर पर भेज दिया था। वो नंबर किसी और का नहीं खुद गोल्डी बराड़ का था।

ADVERTISEMENT

Moose wala murder Investigation: उसी गोल्डी बराड़ ने केकड़ा को मुखबिरी करने के लिए और सिद्धू मूसेवाला से जुड़ी उस रोज की अहम जानकारी मुहैया करवाने के लिए वहां भेजा था।

बाद में इन्हीं जानकारी के बदले में गोल्डी बराड़ ने संदीप केकड़ा को प्रभजोत पब्बी के हाथों दिलवाए थे। इसी प्रभजोत पब्बी ने एक शार्प शूटर को भी पनाह दी थी।

ADVERTISEMENT

पुलिस की जांच में संदीप केकड़ा ने बताया था कि जिस रोज़ सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई उस रोज़ संदीप केकड़ा ने कनाडा में गोल्डी बराड़ से एक दो बार नहीं बल्कि 13 बार बात की थी।

ADVERTISEMENT

संदीप केकड़ा ने गोल्डी बराड़ को मूसेवाला की एक एक छोटी से छोटी बात बताई थी। संदीप केकड़ा ने पुलिस को बताया था कि गोल्डी बराड़ को उसने बताया था सिद्धू मूसेवाला कितने बजे अपने घर से निकला। सिद्धू के साथ कौन कौन है? वो अपनी फॉर्च्यूनर को छोड़कर अपनी नई थार गाड़ी से निकला है। उसके साथ उसका कोई भी गन मैन भी नहीं है। और सबसे बड़ी बात जिस थार में सिद्धू जा रहा है वो बुलेटप्रूफ नहीं है। सिद्धू के साथ थार में उस रोज़ दो लोग और हैं लेकिन उनके पास कोई हथियार भी नहीं है।

Informer Kekda Goldy Barar: संदीप केकड़ा ने पुलिस को यही बताया कि असल में उसे अपने नशे की खुराक़ के लिए पैसों की ज़रूरत थी। और उसे ये बिलकुल भी नहीं पता था कि उससे जो फोन पर कनाडा से बात कर रहा है वो गोल्डी बराड़ इतना बड़ा गैंगस्टर है जो कनाडा में बैठकर ही पंजाब में किसी की भी हत्या तक करवा सकता है।

फिलहाल पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश में है कि आखिर संदीप केकड़ा को गोल्डी बराड़ तक पहुँचाने वाला लिंक कौन है? क्योंकि संदीप केकड़ा रहने वाला तो हरियाणा के सिरसा के कालांवाली का है। तो फिर वो पंजाब के मानसा में क्या करने पहुँचा? इस कड़ी में पुलिस को अब कुछ और सुराग मिलने की गुंजाइश दिखने लगी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜