मनी लॉन्ड्रिंग केस: अनिल देशमुख के बाद अब बेटे ऋषिकेश पर शिकंजा, ED ने आज पूछताछ के लिए बुलाया

ADVERTISEMENT

मनी लॉन्ड्रिंग केस: अनिल देशमुख के बाद अब बेटे ऋषिकेश पर शिकंजा, ED ने आज पूछताछ के लिए बुलाया
social share
google news

दिव्येश सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Money laundering case : मनी लॉन्ड्रिंग केस में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बेटे को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन जारी किया है। बताया जा रहा है कि उन्हें शनिवार को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया है। इस मामले में जांच एजेंसी अनिल देशमुख को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को 12 घंटे की पूछताछ के बाद अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया था। देशमुख अभी 6 नवंबर तक ईडी की कस्टडी में हैं। पूछताछ में जांच एजेंसी ने पाया था कि अनिल देशमुख की तरफ से किसी भी सवाल पर संतोषजनक जवाब नहीं दिए गए। ऐसे में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पूरा मामला जानिए

ADVERTISEMENT

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में पूर्व कमिश्नर ने दावा किया था कि अनिल देशमुख ने गृह मंत्री रहते हर महीने सचिन वाझे से 100 करोड़ रुपये देने की मांग की थी। इसके साथ ही देशमुख पर ये भी आरोप लगाया गया था कि वो पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग के एवज में पैसा लेते हैं। दरअसल, उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर 25 फरवरी को विस्फोटक से लदी एक गाड़ी मिली थी। इस मामले में मुंबई पुलिस के अफसर सचिन वाजे का नाम सामने आया था। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने उस समय के मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया और उन्हें होमगार्ड का डीजी बना दिया गया। इसके बाद परमबीर सिंह का ये पत्र सामने आया था।

तो इस मामले में हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार, ईडी ने किया गिरफ्तार 100 करोड़ की वसूली मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜