दिनदहाड़े छेड़छाड़ करता बदमाश CCTV कैमरे में हुआ कैद

ADVERTISEMENT

दिनदहाड़े छेड़छाड़ करता बदमाश CCTV कैमरे में हुआ कैद
social share
google news

उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर जिला यहां पर दिनदहाड़े छेड़छाड़ की शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया गया है। जो कि वहीं पर लगे सीसीटीवीमें कैद हो गई। UP पुलिस भले ही महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती आ रही हो,लेकिन बावजूद इसके भी दिनदहाड़े यूपी में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी की घटनाएं सामने आ रही हैं।

दरअसल मुजफ्फरनगर के साकेत कॉलोनी में दिनदहाड़े स्कूटी सवार एक युवक ने गली से गुजर रही महिला के साथ ना सिर्फ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया,बल्कि मुजफ्फरनगर पुलिस के बनाए गए एंटी रोमियो दल की भी पोल खोल कर रख दी है।

महिला से छेड़छाड़ की ये वारदात गली में लगे 1 सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके बाद सीसीटीवी की ये फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। , वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ छेड़छाड़ का ममला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ADVERTISEMENT

महिला से छेड़छाड़ की घटना से लोगों में काफी गुस्सा है। आक्रोश में उन्होंने सीओ सिटी से मिलकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वही सीओ सिटी कुलदीप कुमार का कहना है,कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है,वो गुरुवार यानी की 26 अगस्त की है जो कि सिविल लाइन क्षेत्र की साकेत कॉलोनी का बताया जा रहा है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜