एक आंख का आंतकी हैं इजरायल पर हमले का मास्टरमाइंड! जानिए कौन हैं हमास का चीफ मोहम्मद डायफ ?
Who is Mohammed Deif: इजरायल पर शनिवार को अब तक का सबसे बड़ा हमला हुआ और 20 मिनट में गाजा पट्टी से पांच हजार रॉकेट दागे गए। इसके पीछे मास्टर माइंड था मोहम्मद डायफ।
ADVERTISEMENT
इजरायल पर 20 मिनट पर 5 हजार रॉकेट दागने के पीछे इसी का दिमाग!
बेहद खूंखार है हमास चीफ मोहम्मद डायफ, इसी ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया
Israel-palestine Conflict : इजरायल को दहलाने के पीछे हमास है। अब तक फिलस्तीन और इजरायल के युद्ध में 1600 लोगों की जानें चली गई हैं। ऐसे में अब जिस नाम का सबसे ज्यादा जिक्र हो रहा है, वो हैं हमास का चीफ मोहम्मद डायफ। ये वो ही शख्स हैं, जिसने 20 मिनट के अंदर पांच हजार रॉकेट दाग कर इजरायल को हिला कर रखा दिया। इसे इजरायल पर हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
ADVERTISEMENT
डायफ की आंख और बांह का एक हिस्सा नहीं है
एक हमले के दौरान डायफ की आंख चली गई थी और दूसरे हमले में उसकी बांह का एक हिस्सा चला गया था। डायफ विकलांग है। 2014 में इजरायली हवाई हमले में डायफ की पत्नी, 7 महीने का नवजात बेटा और 3 साल की बेटी की मौत हो गई थी। डायफ को मारने का सबसे हालिया इजरायली प्रयास मई 2021 में ऑपरेशन गार्जियन ऑफ़ द वॉल्स के दौरान था। अमेरिका के विदेश विभाग ने 8 सितंबर 2015 को डायफ को वैश्विक आतंकवादियों की अपनी सूची में शामिल किया।
Who is Mohammed Deif: डायफ हमास के मिलिट्री विंग का चीफ कमांडर है। हालांकि मोहम्मद डायफ के बारे में सार्वजनिक तौर पर बहुत कम जानकारी उपलब्ध है और कहा जाता है कि वो बिना लाइम लाइट के काम कर रहा है। वो 2002 से हमास की सैन्य शाखा का प्रमुख है। डायफ का जन्म 1960 के दशक के दौरान गाजा में खान यूनिस शरणार्थी शिविर में हुआ था और उस वक्त उसका नाम मोहम्मद दीब इब्राहिम अल-मसरी था। डायफ ने गाजा के इस्लामिक विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है।
ADVERTISEMENT
मोहम्मद डायफ के चाचा और पिता ने 1950 के दशक में फिलिस्तीनियों के साथ मिलकर युद्ध में हिस्सा लिया था। डायफ को इजरायली अधिकारियों ने बम विस्फोटों में दर्जनों लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था। उसे जेल भेज दिया गया था। जेल से निकलने के बाद वो हमास के लिए काम करने लगा और 2002 में हमास के मिलिट्री विंग का चीफ कमांडर बन गया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT