Divya Murder Case: अभिजीत ने कबूला जुर्म, पुरानी दिल्ली के रास्ते में फेंकी पिस्तौल, लव सेक्स धोखा वाला एंगल

ADVERTISEMENT

Divya Murder Case: अभिजीत ने कबूला जुर्म, पुरानी दिल्ली के रास्ते में फेंकी पिस्तौल, लव सेक्स धोखा ...
दिव्या पाहुजा की लाश की तलाश में पुलिस का पंजाब में डेरा
social share
google news

Model Divya Pahuja Murder case: दिव्या मर्डर केस की जांच में जुटी गुरुग्राम पुलिस को यूं तो अब तक कोई बड़ा सबूत हाथ नहीं लगा, अलबत्ता आरोपी और आरोपी की नई गर्लफ्रेंड की गवाही जरूर मिल गई जो इस केस का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है। 

आरोपी ने ठिकाने लगाए सबूत

गुरुग्राम पुलिस की एसआईटी की पूछताछ में अभिजीत ने ये भी बताया है कि उसने पुरानी दिल्ली के रास्ते में ही कहीं हत्या में इस्तेमाल किया गया पिस्तौल, दिव्या का आईफोन, दिव्या का आईकार्ड और दूसरी चीजें सब रास्तों में ही कहीं फेंकी है, और उसे बिलकुल भी याद नहीं कि कौन सी चीज कहां डाली थी। पुलिस अब गुरुग्राम से लेकर पुरानी दिल्ली के रास्ते को खंगालने में लगी है ताकि दिव्या से जुड़ी कोई चीज ऐसी मिल जाए जिससे हत्या का ये केस मिस्ट्री बनने से बच जाए। 

होटल मालिक अभिजीत सिंह जिसने सबूत ठिकाने लगाए

पंजाब में गुरुग्राम पुलिस का डेरा

एक तरफ गुरुग्राम की पुलिस पंजाब में डेरा डाले हुए है क्योंकि पुलिस का आरोपी बीएमडब्ल्यू कार पंजाब के पटियाला से मिली थी लेकिन जो दो लोग लाश को ठिकाने लगाने पहुँचे थे उनका कहीं कोई अता पता तक नहीं मिल रहा। लेकिन गुरुग्राम पुलिस की एक टीम इधर दिल्ली के नजफगढ़ के एक मकान में डेरा डाले है क्योंकि यहां आरोपी अभिजीत की गर्लफ्रेंड रहती है। 

ADVERTISEMENT

दिव्या की लाश की तलाश में पंजाब में गुरुग्राम पुलिस ने डाला डेरा

गर्लफ्रेंड ने देखी खून से लथपथ लाश

अभिजीत की उस गर्लफ्रेंड ने खून से लथपथ दिव्या पाहुजा की लाश खुद अपनी आंखों से देखी थी। मगर जो कुछ पुलिस को बताया उसके मुताबिक उसने दिव्या की डेड बॉडी को ठिकाने लगाने से कर दिया था इनकार। 

कहां लापता है दोनों कर्मचारी

इस बीच खुद अभिजीत ने पुलिस को बताया है कि दिव्या की लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसने होटल के दो कर्मचारियों बलराज और रवि को भेजा था। वो दोनों लाश को बीएमडब्ल्यू की डिग्गी में रखकर भेजा था। पुलिस को बाद में ये कार पंजाब के पटियाला से बरामद हो गई लेकिन अभी तक दिव्या की लाश बरामद नहीं हुई है। पुलिसको जहां से कार मिली है उसके पास ही एक नहर भी है। लिहाजा पुलिस को शक है कि लाश को नहर में फेंक दिया गया है। लिहाजा पुलिस शव की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ले रही है। इसके बावजूद पुलिस अभी तक दो और आरोपियों को नहीं तलाश कर सकी। 

ADVERTISEMENT

नजफगढ़ से पहुँची थी गर्लफ्रेंड

गुरुग्राम पुलिस की एसआईटी की पूछताछ में खुद अभिजीत सिंह ने ये बात कबूल की है कि हत्या के बाद दिव्या की लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसने दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में रहने वाली अपनी एक दोस्त को फोन किया था। और उसे होटल सिटी प्वाइंट बुलाया था। अभिजीत सिंह के मुताबिक जब उसकी गर्लफ्रेंड होटल पहुँची तो उसने होटल के कमरों में बिखरे सबूतों को मिटाने और छुपाने में मदद करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने जब उस गर्लफ्रेंड को सवालों के घेरे में लिया तो उसने खुलकर ये बात बताई कि अभिजीत उस रात बेहद नशे में था और किसी भी सूरत में सभी सबूतों को मिटा देना चाहता था। एसआईटी की पूछताछ में खुद अभिजीत की गर्लफ्रेंड ने बताया कि वो एक फूड डिलीवरी के कारोबार से ताल्लुक रखती है और इसी सिलसिले में उसकी अभिजीत सिंह के साथ जान पहचान और मुलाकात हुई थी। ऐसा खुलासा भी हुआ है कि पुलिस अभिजीत की उस गर्लफ्रेंड को सरकारी गवाह बनाने पर राजी हो गई है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜