जब हाथियों से जान बचाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गए विधायक जी

ADVERTISEMENT

जब हाथियों से जान बचाने के लिएपानी की टंकी पर चढ़ गए विधायक जी
social share
google news

उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि विधायक जी को जब हाथियों ने घेरा तब हाथी के आतंक से ही मारे गए एक शख्स के परिवार का हालचाल पूछने के लिए पहुंचे थे। इससे पहले विधायक अपनी संवेदनाएं परिवार के साथ बांट पाते उनकी जान खुद ही मुसीबत में आ गई।

ये पूरी घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा के एक गांव की है। कोरबा जिले के पाली-तनखर से कांग्रेस के विधायक राम करकेट्टा कोरबा से करीब 35 किलोमीटर दूर एक आदिवासी गांव में पहुंचे थे। यहां पर तिल सिंह गोंड नाम के शख्स की जान हाथियों ने ले ली थी। विधायक राम परिवार के पास पहुंचे ही थे कि उन्हें जंगल में हाथियों का झुंड दिखा।

हाथियों ने भी विधायक और उनके साथ आए लोगों पर हमला कर दिया। जैसे-तैसे सभी भागकर गांव में ही बनी पानी की टंकी पर जा चढ़े। हाथियों का झुंड भी टंकी के पास आकर खड़ा हो गया। हाथियों को टंकी के पास देखकर विधायक राम और उनके समर्थकों की सांस ही फूल गई।

ADVERTISEMENT

सनसनीखेज घटना : पिता के हाथों से 6 साल की बच्ची को छीन ले गया तेंदुआ, 12 घंटे बाद सिर मिला, धड़ गायब

हाथियों का ऐसा रुप देखकर तुंरत वन विभाग को फोन लगाया गया। विधायक जी को इस बात का डर सता रहा था कि कहीं हाथियों का मूड बिगड़ गया और उन्होंने टंकी को ही अपना निशाना बना लिया तो जान बचना मुश्किल है।

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम भी हाथियों का इतना बड़ा झुंड देखकर कोई कदम ना उठा सकी। शाम होने का इंतजार किया गया। विधायक जी की करीब दो घंटे तक टंकी पर ही घेराबंदी करने के बाद अंधेरा घिरते ही हाथियों का झुंड जंगल में लौट गया। जिसके बाद विधायक राम करकेट्टा को वहां से सुरक्षित निकाला गया।

ADVERTISEMENT

विधायक के मुताबिक हाथी उनके बेहद करीब पहुंच गए थे और उन्हें लग रहा था कि आज हाथियों से बचान मुश्किल है। शुक्र इस बात का है कि वक्त रहते उन्हें पानी की टंकी मिल गई जिस पर चढ़कर उन्होंने और समर्थकों ने अपनी जान बचाई।

ADVERTISEMENT

गांववालों के मुताबिक उनके गांव के आसपास 40 से भी ज्यादा हाथी हैं जो कभी-कभार लोगों को भी अपना निशाना बना लेते हैं । खुद की जान के लाले पड़ने के बाद अब विधायक ने वन विभाग को इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है ताकि हाथी और गांववालों की जान बच सके।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜