Mizoram : 1.27 करोड़ रुपये की नशीली गोलियां जब्त, दो लोग गिरफ्तार, आरोपी त्रिपुरा के रहने वाले
आबकारी और स्वापक विभाग के अधिकारियों ने यहां खटला इलाके से 1.27 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की एक लाख मेथामफेटामाइन गोलियां बरामद की और दो लोगों को गिरफ्तार किया।
ADVERTISEMENT
Mizoram Drugs Recovered : आबकारी और स्वापक विभाग के अधिकारियों ने यहां खटला इलाके से 1.27 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की एक लाख मेथामफेटामाइन गोलियां बरामद की और दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ जारी है। ये पता लगाया जा रहा है कि प्रतिबंधित दवा इन्हें किसने और कितने रुपए में दी?
आगे ये लोग इनको किन-किन लोगों को बेचने वाले थे? पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये गैंग कब से इन चीजों में एक्टिव हैं?
पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने रविवार को बताया कि प्रतिबंधित दवाओं के परिवहन के लिए इस्तेमाल वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर विभाग के कर्मियों ने दो आरोपियों के पास से मेथामफेटामाइन की गोलियां बरामद की। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी त्रिपुरा के रहने वाले हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT