Mithun Chakraborty : एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ICU में भर्ती, अचानक सीने में दर्द उठा, अब ऐसी है हालत
Actor Mithun Chakraborty : फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती कोलकाता के अस्पताल में भर्ती. अचानक सीने में दर्द उठा. 73 साल के हैं मिथुन.
ADVERTISEMENT
Actor Mithun Chakraborty : बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. 73 साल के एक्टर मिथुन चक्रवर्ती डांसिंग से लेकर बेस्ट एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, प्रख्यात अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को सीने में दर्द की शिकायत के बाद शनिवार को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 73 वर्षीय अभिनेता का एमआरआई हो चुका और अन्य परीक्षण किये जा रहे हैं।
अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ चक्रवर्ती को आज सुबह भर्ती कराया गया है और उन्हें चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। इस बारे में ज्यादा जानकारी बाद में दी जाएगी।’’ अभिनेता से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बने चक्रवर्ती को सुबह करीब साढ़े 10 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के एक चिकित्सक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ एमआरआई की रिपोर्ट का इंतजार है। फिलहाल वह गहन चिकित्सा इकाई में न्यूरोमेडिसिन विशेषज्ञ की निगरानी में हैं।’’
मिल चुका है पद्म भूषण पुरस्कार
मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पद्म भूषण मिलने के बाद उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मैं यह पुरस्कार पाकर खुश हूं। मैं सभी को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं. मैंने कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा. बिना मांगे कुछ मिलने पर बेहद खुशी महसूस होती है। ये बहुत ही अद्भुत और अलग एहसास है. मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है.
ADVERTISEMENT
इससे पहले, फिल्म कश्मीर फाइल्स के लिए भी वो सम्मानित हो चुके हैं. 2022 में उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में अहम भूमिका निभाई. फिल्म में एक सेवानिवृत्त आईएएस की भूमिका निभाने के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के 'फिल्मफेयर अवॉर्ड' से भी सम्मानित किया गया. इन्हें मशहूर डिस्को डांसर के तौर पर भी जाना जाता है. करियर में उन्होंने 'परिवार', 'मेरा यार मेरा दुश्मन', 'बात बन जाए' और 'दीवाना तेरे नाम' जैसी करीब 350 फिल्मों में काम किया है.
ADVERTISEMENT