मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया में सेक्स स्कैंडल, 6 सुंदरियों ने कहा ऑर्गनाइजर्स ने अलग कमरे में टॉपलेस कराया

ADVERTISEMENT

मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया में सेक्स स्कैंडल, 6 सुंदरियों ने कहा ऑर्गनाइजर्स ने अलग कमरे में टॉपलेस कर...
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में हुए ब्यूटी पेजेंट को लेकर विवाद खड़ा हो गया
social share
google news

Miss Universe Controversy:  ग्लैमर की दुनिया में उस वक़्त एक भूचाल सा आ गया जब मिस यूनिवर्स के आयोजकों को यौन शोषण जैसे घिनौने इल्जामों ने घेरना शुरू कर दिया। हालांकि ये बात किसी के भी गले नहीं उतरी लेकिन जब मिस यूनिवर्स के कॉम्पिटीशन में भाग लेने आई लड़कियों ने आयोजकों की हरकतों के बारे में खुलासा किया तो चारो तरफ हड़कंप मच गया। इल्जाम ये लगाया गया कि ऑर्गनाइजर्स ने कम से कम आधा दर्जन लड़कियों को टॉपलेस किया और उसके बाद विनर का चुनाव किया गया। मगर जो लड़कियां पीड़ित थीं उन सभी ने एक जुट होकर पुलिस ओर फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के पास इसकी शिकायत पहुँचाई और ये बात खुलती ही चली गई। 

मिस इंडोनेशिया 2023 के आयोजकों पर संगीन इल्जाम लगे हैं

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजन

ये ब्यूटी पेजेंट इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित कराया गया था। इसी प्रतियोगिता में शिरकत करने वाली कम से कम आधा दर्जन लड़कियों का इल्जाम है कि उन्हें आयोजकों ने अलग कमरे में बुलाया और वहां कम से कम 20 लोगों के सामने टॉपलेस होने को कहा। वहां मौजूद लोगों में कई मर्द भी थे। 

लड़कियों को टॉपलेस कराने का आरोप

लड़कियों को टॉपलेस करवाने के बाद उनके फोटो लिए गए और वीडियो भी बनाए। इस शिकायत के खुलासे ने इंडोनेशिया में तो हड़कंप मचा दिया क्योंकि इस आरोप ने इंडोनेशिया की सियासत को ही गर्मा दिया। जाहिर है वहां बवाल तो होना ही था। 28 करोड़ की आबादी वाला इंडोनेशिया दुनिया में चौथी सबसे ज़्यादा आबादी वाला मुल्क है और यहां दुनिया में सबसे ज़्यादा मुसलमान रहते हैं। 

ADVERTISEMENT

मर्दों के सामने टॉपलेस कराया गया

इंडोनेशिया के मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट में शिरकत करने वाली 6 लड़कियों का कहना हैकि ऑर्गनाइजर्स ने फिजिकल एग्जामिनेशन को बहाना बनाया और टॉपलेस होकर ब्यूटी चेक करवाने को कहा। इसके लिए बाकायदा लड़कियों को एक अलग कमरे में ले जाया गया। उस वक़्त वहां कमरे में 20 से ज़्यादा लोग मौजूद थे। इनमें से कुछ मर्द भी थे। इसके बाद पांच लड़कियों को एक ही साथ टॉपलेस होने को कहा गया। 

छह सुंदरियों ने आयोजकों पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया

टॉपलेस लड़कियों के फोटो भी लिए

सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक इन पांचों लड़कियों को टॉपलेस होना पड़ा और ऑर्गनाइजर्स ने बाद में इनके फोटोग्राफ भी लिए। हैरानी की बात ये है कि उस कमरे में मौजूद एक महिला ने इस बात की पुष्टि भी की है। अब ये फोटोग्राफ कुछ मीडिया हाउस के हाथ भी लग चुके हैं, जिसमें फेस को ब्लर करके उन्हें जारी किया गया है। 

ADVERTISEMENT

आयोजकों ने चुप्पी साध ली

रॉयटर्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक मंगलवार को ये मामला जैसे ही खुला तो तमाम खबरनवीसों ने इस इवेंट के ऑर्गनाइजर्स को संपर्क किया ताकि उनका जवाब भी लिया जा सके। हालांकि ऑर्गनाइजर्स की तरफ के इस सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि इंडोनेशिया की कंपनी पीटी केपेला कर्या ने इस प्रतियोगिता को ऑर्गनाइज किया था। इस कंपनी के संस्थापक पॉपी केपेला हैं। और इस पूरे किस्से पर पॉपी ने चुप्पी साध रखी है। मिस यूनिवर्स के ऑर्गनाइजेशन ने इस मामले में फिलहाल चुप्पी साध ली है और कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑर्गनाइजेशन इस मामले की जांच कर रहा है। 

ADVERTISEMENT

अलग कमरे में टॉप लेस कराने की शिकायत करने वाली लड़कियों ने पुलिस में लिखित शिकायत की

पुलिस ने तेज की जांच

उधर पुलिस की तरफ से हालांकि कोई आधिकारिक बयान तो जारी नहीं किया गया है लेकिन ये जरूर बता दिया गया है कि इस मामले की शिकायत मिलने के बाद जांच में तेजी आ गई है। पुलिस की तरफ से इस बात की पुष्टि जरूर कर दी गई है कि इवेंट में हिस्सा लेने वाली लड़कियों की तरफ से लिखित शिकायत के बाद ही इस मामले की जांच की जा रही है। 

20 लाख डॉलर में आयोजन

ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट शुरु से ही विवादों में घिरा रहा। दुनिया में सबसे ज़्यादा मुस्लिम आबादी वाले मुल्क में जब इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ तो तमाम धार्मिक संगठनों ने इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट का विरोध किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया के सेलेब्रिटी मीडिया टायकून और ट्रांसजेंडर राइट्स के समर्थक जेक पोंग ने मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया कॉन्टेस्ट कराया जिस पर 20 लाख डॉलर का खर्च आया था. 

मुथिया रेचमन जीती

इस विवादित ब्यूटी इवेंट को जीता है मुथिया रेचमन ने। रेचमन अब मिस यूनिवर्स 2023 में इंडोनेशिया को रिप्रेजेंट करेंगी। मिस यूनिवर्स 2023 साल के आखिर में अल सल्वाडोर में होने वाला है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜