13 साल की बच्ची ने थाने में जो अपने पिता का सच सुनाया तो सारे बुरी तरह चौंक गए, पिता गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

13 साल की बच्ची ने थाने में जो अपने पिता का सच सुनाया तो सारे बुरी तरह चौंक गए, पिता गिरफ्तार
सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

Rape Crime: नए साल की शुरुआत में इंसानियत को शर्मसार करने वाली दो ऐसी वारदात सामने आईं जिसके बारे में सुनने वालों का भी कलेजा धक से रह गया। एक वारदात का किस्सा पश्चिम बंगाल से सामने आया तो दूसरे किस्से की जमीन मध्य प्रदेश की बनी। 

अपनी ही बेटी को बनाया शिकार

खुलासा हुआ है कि कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके बेहाला में एक शख्स ने अपनी ही बेटी को अपनी हवस का शिकार बना दिया। सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि जिस शख्स पर अपनी बेटी के साथ बलात्कारकरने का इल्जाम लगा है वो एक सिपाही है और जिस थाने से मामला सामने आया वो आरोपी बतौर सिपाही उसी थाने में तैनात भी था। 

बेटी ही पहुँच गई थाने

एक 13 साल की बच्ची ने कोलकाता के परानाश्री पुलिस स्टेशन जाकर अपने ही पिता के खिलाफ संगीन मामला दर्ज करवाया। थाने के एक वरिष्ट पुलिस अफसर के मुताबिक पीड़ित लड़की गुरुवार की रात थाने आई और वहां मौजूद ड्यूटी ऑफिसर को अपनी कहानी सुनाई। उसका ये भी कहना है कि उसकी मां अपने मायके गई हुई है। 

ADVERTISEMENT

मां ले लिया था तलाक

पीड़ित की कहानी के मुताबिक बीते साल अक्टूबर के महीने में पीड़ित की मां और उसके आरोपी पिता के बीच झगड़ा हुआ और उसके बाद ही पीड़ित की मां अपने पति से अलग होकर अपने मायके चली गई थी। यहां तक कि दोनों के बीच तलाक भी हो गया। लेकिन इस किस्से में मां ने अपनी बेटियों को उनके ही पिता के हवाले कर दिया। खुलासा है कि पीड़ित लड़की अपनी सात साल की बहन के साथ घर पर रहती है। इसी बीच मां की गैरहाजिरी में पिता ने अपनी ही बेटी के साथ पहले छेड़छाड़ शुरू की। और फिर अक्सर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। एक दिन उसने मौका पाकर अपनी ही बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया। फिर तो ये सिलसिला चल निकला। ड्यूटी से लौटने के बाद वो सिपाही शिकारी बन जाता और वहशी बनकर अपनी ही बेटी को नोंचने और खसोटने लगता। रोज रोज की दरिंदगी के तंग आकर एक रोज उस बच्ची ने आखिरकार थाने पहुँचकर अपने ही पिता का भांडा फोड़ दिया।

POCSO के तहत मामला दर्ज 

थाने में उस बच्ची की कहानी सुनकर सिपाही के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और POCSO की अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। अब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बकौल डिप्टी कमिश्नर सौम्या रॉय गुरुवार को 13 साल की लड़की ने परानाश्री पुलिस स्टेशन में अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और ये मामला बलात्कार की धाराओं में दर्ज हुआ। बच्ची का कहना है कि उसका पिता पिछले दो महीनों से उसके साथ बलात्कार कर रहा था। 

ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश के शहडोल में पड़ोसी ने की हैवानियत

इसी बीच पश्चिम बंगाल से कई कोस दूर मध्य प्रदेश के शहडोल में भी एक 17 साल की बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर बलात्कार किया। हैरानी की बात ये है कि जिस मासूम के साथ पड़ोसी ने घिनौनी वारदात को अंजाम दिया वो न तो सुन सकती है और न ही कुछ बोल सकती है। मूक बधिर बच्ची ने इशारों इशारों में अपनी मां को जब इस घटना के बारे में बताया तो मां ने इसकी शिकायत पुलिस में की। आरोप है कि शहडोल में पड़ोस में रहने वाले एक अधेड़ उम्र के शख्स ने नाबालिग बच्ची को अपनी हवस का शिकाल बनाया। खुलासा है कि आरोपी कथित तौर पर पीड़िता के घर आया था, जबकि उसकी मां घर से कुछ दिनों के लिए बाहर गई थी। बस इसी बात का फायदा उठाकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜