Jammu Kashmir Terror: राजौरी में टारगेट किलिंग, आतंकियों की ताबड़तोड़ फायरिंग में चार की मौत
Target Killing: जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने हिन्दू परिवारों को निशाना बनाते हुए टारगेट किलिंग की जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग गोली लगने से बुरी तरह से घायल हो गए।
ADVERTISEMENT
Target Killing: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी (Rajouri) इलाक़े में नए साल की शुरुआत एक आतंकी वारदात (Terrorist attack) से हुई। यहां सोमवार की सुबह टारगेट किलिंग को अंजाम दिया गया। आतंकियों की एक टोली ने एक गांव पर हमला किया और चार लोगों को गोली से उड़ा दिया। अंधाधुंध फायरिंग की वजह से 7 अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक राजौरी के डांगरी गांव में आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। आतंकियों ने 50 मीटर की दूरी पर मौजूद तीन मकानों को निशाना बनाया। आतंकियों की फायरिंग में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात लोग गोली लगने की वजह से बुरी तरह से जख्मी बताए जा रहे हैं।
Jammu Kashmir Terror: ये बात गौरतलब है कि राजौरी में ही बीती 16 दिसंबर को भी ऐसे ही सुरक्षा बल के कैंप के बाहर गोली बारी हुई थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। सेना के मुताबिक इस घटना को अज्ञात हमलावरों ने अंजाम दिया था। माना जा रहा है कि घात लगाकर आतंकियों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया।
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि राजौरी में आतंकियों ने हिन्दू परिवारों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की थी। फायरिंग की इस घटना के बाद सुरक्षा बल ने पूरे इलाके को घेर लिया है। बकौल पुलिस फायरिंग की ये वारदात सुबह 7.15 बजे हुई। और निशाना था हायर सेकेंडरी स्कूल। डांगरी के पास हुई इस गोलाबारी में एक महिला और एक बच्चे समेत एक हिन्दू परिवार के सात लोग घायल हो गए। बाद में जब तक घायलों को अस्पताल पहुँचाया जाता तब तक चार लोगों ने दम तोड़ दिया।
Latest Crime News: राजौरी के अस्पताल के डॉक्टर महमूद के मुताबिक घायलों का इलाज हो रहा है जबकि पूरा इलाका इस वक़्त सुरक्षा बल के घेरे में है। मौका मुआयना करने पर पता चला है कि घायलों को कई गोलियां लगी।
ADVERTISEMENT
इस घटना के बाद से ही आस पास के लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि इस हमले के खिलाफ वो अपनी आवाज़ बुलंद करेंगे और इसके लिए राजौरी शहर को पूरी तरह से बंद करने का आह्वान किया गया है। अपील की गई है कि सोमवार को इलाके की तमाम दुकानें बंद रखी जाएंगी और यहां कोई भी परिवहन सेवाएं नहीं चलेगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT