Mexico News: इस आदमी ने पुलिस को कर दिया फोन और कही ये बात... हिल गई पुलिस
Mexico Guild Ridden case : कहते हैं गिल्ट आदमी को जीने नहीं देती, जीते जी मार देती है। एक शख्स ने 15 साल पहले हत्या की थी। शुरुआत में उसने अपना जुर्म छिपा लिया था, लेकिन रोज वो तिल तिल कर मर रहा था और आखिरकार उसने सच बयां ही कर दिया।
ADVERTISEMENT
Mexico News : कहते हैं गिल्ट आदमी को जीने नहीं देती, जीते जी मार देती है। एक शख्स ने 15 साल पहले हत्या की थी। शुरुआत में उसने अपना जुर्म छिपा लिया था, लेकिन रोज वो तिल तिल कर मर रहा था। परेशान हो रहा था। खुद को गंदा आदमी मान रहा था। उसको लग रहा था कि उसने जो पाप किया है, उसकी उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए। बीच-बीच में उसके ये भी विचार आता कि दुनिया में कई लोगों ने तो इससे भी गंदा काम किया है। तो मैंने तो सिर्फ एक शख्स की हत्या की है, लेकिन बार-बार उसका दिमाग फिर जाता था और आखिरकार वो टूट गया।
Mexico Guild Ridden case: उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। न्यू मेक्सिको में पुलिस अधिकारियों (mexico police officers)को एक फ़ोन आता है, जहाँ एक आदमी सिगरेट के छल्ले बनाते हुए, पसीने बहाते हुए पुलिस से कुछ ऐसी बात कह देता है, जिसे सुनकर पुलिस 15 साल पहले के Records खंगालने लगती है।
वो बताता है, "अब मैं इसे और छुपाना नहीं चाहता, मैं थक चुका हूं। इस झूठ के साथ जीते-जीते मुझे 15 साल हो चुके हैं। मैं कुबूल करता हूं कि मैंने 15 साल पहले अपने मकान मालिक(landlord)की हत्या की थी। उसका शव मिल जाए तो मुझे अच्छा महसूस होगा।" आरोपी का नाम है 'टोनी पेराल्टा' (Tony Peralta), जिसने 37 साल की उम्र में अपने मकान मालिक की हत्या कर उसकी लाश को घर के एक कोने वाले कमरे में जमीन में दफना दी थी।
ADVERTISEMENT
मेक्सिको पुलिस सर्च वारेंट (search warrant) लेकर तुरंत टोनी के किराये के घर पहुंचती है। कमरे की जांच की जाती है। पुलिस को वाकई प्लाईवुड के फर्शबोर्ड को हटाते ही एक बूट, हड्डियां और नकली दांतो का जबड़ा मिलता है। फिर उसे गिरफ्तार किया जाता है। मकान मालिक का नाम विलियम ब्लोडेट था। दरअसल, 2008 में एक दिन विलियम (William Blodgett)ने टोनी पर अपना बटुया चुराने का आरोप लगाया था। साथ ही उसे घर से बेदखल करने की धमकी भी दी थी, जिसके बाद दोनों का आपसी झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी।
वर्तमान में मेक्सिको के एक सीबीएस (Columbia Broadcasting System)सहयोगी के मुताबिक, ब्लोडगेट के बेटे ने जनवरी 2009 में उसके लापता होने की सूचना दी थी और कहा था कि उसे दिसंबर 2008, क्रिसमस (christmas)की शाम के बाद से नहीं देखा गया है। अब 2023 में कुछ दिन पहले ही पेराल्टा ने खुद अपना जुर्म कुबूला और खुलासा भी किया।
ADVERTISEMENT
Note : ये खबर Crime Tak में Internship कर रही तृषा वर्मा ने लिखी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT