''ए भैया प्लीज कपड़े पहन लेने दो, प्लीज भैया''... जंगल ले जाकर गैंगरेप-पिटाई, सारे कपड़े उतार वीडियो बनाया

ADVERTISEMENT

''ए भैया प्लीज कपड़े पहन लेने दो, प्लीज भैया''... जंगल ले जाकर गैंगरेप-पिटाई, सारे कपड़े उतार वीडिय...
Merrut Gangrape News
social share
google news

Merrut Gangrape News: ए भैया प्लीज कपड़े पहन लेने दो, प्लीज भैया, प्लीज भैया पहन लेने दो......वो रोती रही, गिड़गिड़ाती रही, हाथ जोड़ती रही, पैर पकड़ती रही. पर दरिदों को दया ना आई. युवती को जंगल ले जाकर गैंगरेप किया, उसके कपड़े फाड़े, नग्न करके मारते हुए वीडियो बनाया और वायरल कर दिया. मामला UP के मेरठ का.

मेरठ में एक लड़की से रेप का वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है. वीडियो में लड़की नग्न अवस्था में नजर आ रही है और कुछ लोग उसे , गालियां देते, मारते नजर आ रहे हैं. जिसकी शिकायत लड़की की मां ने पुलिस से की और पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से की गई शिकायत के मुताबिक, गांव के ही एक युवक ने शादी का झांसा देकर लड़की से दुष्कर्म किया और ब्लैकमेल करने के लिए उसका वीडियो भी बना लिया. लड़की का वीडियो भी वायरल कर दिया गया. 

वायरल हुआ वीडियो कुछ महीने पुराना है. किशोरी को नशीला पदार्थ खिलाकर जंगल में ले जाया गया और दुष्कर्म किया गया. बाद में कुछ लोग वहां पहुंचे और लड़की के साथ मारपीट की. इस मामले में चार लोगों को नामजद किया गया है और तीन-चार लोग अज्ञात हैं. जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसमें से 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

तहरीर में कहा गया है कि मैं थाना किठौर की रहने वाली हूं और मेरी नाबालिग बेटी जिसकी उम्र 16 साल है, गांव निवासी शाकिर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ 2 साल तक लगातार रेप किया और उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर मेरी बेटी को ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो बना लिया, जिसमें वीडियो बनाने में उसके दोस्त भी शामिल थे. शाकिर वीडियो के जरिए मेरी बेटी को ब्लैकमेल करने लगा. करीब 3 महीने पहले एक दिन मेरी बेटी को सभी लोग राधना के जंगल में ले गए, मेरी बेटी शाकिर को जानती थी, जिसमें उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया और धमकी दी कि मैं तुम्हारा पुराना वीडियो वायरल कर दूंगा. जब उसे जंगल में ले जाया गया तो वहां राधना, जफरयाब हैदर, पप्पू और तीन-चार अज्ञात लोग पहुंचे. उन्होंने मेरी बेटी का वीडियो बनाया और उन सभी ने मेरी बेटी के साथ मारपीट की. इसे शोएब गद्दी ने अपने मोबाइल से वायरल कर दिया. यह वीडियो किसी ने मेरे बेटे को 16 07 2023 को भेजा, तब हमें पूरे मामले की जानकारी हुई, 23 07 2023 को मैंने शाकिर से पूछा तो वह परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था.


पुलिस ने इस मामले में शाकिर, आलम और पप्पू को गिरफ्तार किया है, उनके पास से दो मोबाइल भी बरामद किये गये हैं.

ADVERTISEMENT

इस मामले में मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि किठौर क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाने में शिकायत दी थी कि उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर एक युवक दो साल से यौन शोषण कर रहा था और उसके कुछ दोस्तों ने लड़की के साथ अश्लील हरकत की और उसका वीडियो भी बनाया, तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लड़की का 164 का बयान और मेडिकल कराया जा रहा है, बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द होगी.

(Report by : उस्मान चौधरी)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜