CCTV: ऐसी अनोखी चोरी को देख पुलिस वालों के भी उड़े होश, बस तीन झटके और बाइक होगी आपकी

ADVERTISEMENT

CCTV: ऐसी अनोखी चोरी को देख पुलिस वालों के भी उड़े होश, बस तीन झटके और बाइक होगी आपकी
social share
google news

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से आई इस सीसीटीवी फुटेज़ को गौर से और दिल थाम कर देखिए. चोरी की ऐसी वारदात शायद ही आज से पहले कैमरे पर कै़द हुई हो.15 जुलाई की इस फुटेज़ को जिसने भी देखा वो अपना सिर पकड़ कर बैठ गया. पहली नज़र में किसी आम सी पार्किंग दिखाई देने वाले इस पार्किंग में अगले ही पल जो होगा उसे देख आप हैरान परेशान हो जाएंगे. तो चलिए आपको तफ्शील से बताएं ऐसा क्या है इस वीडियो में जिसे लोग इतना वायरल कर रहे हैं

कार के ठीक बगल में खड़ी है लाल रंग की बुलेट.वीडियो जैसे जैसे आगे बढ़ता है तो स्पोर्टस बाइक में सवार दो शख़्स आते हुए नज़र आते हैं.एक ने सफेद रंग का गमछा अपने सिर पर बांधा है तो वहीं दूसरे ने लाल गमछे से अपने सिर और नाक को इस तरीके से ढका है की कोई भी इनके चेहरे को पहचान ना पाए.

यहां तक सब ठीक चल रहा था.लेकिन दोनों ही शख़्स अब बारी बारी कर पार्किंग का चारों तरफ़ मुआयने करते हैं.मानों जांच परख रहे हो की कोई आसपास है तो नहीं.जब देखने भर से भी तसल्ली ना हुई थी तब लाल गमछे से मुंह छिपाए शख़्स बाइक से उतर आगे की ओर जाता हुआ नज़र आता है और उसी वक़्त दूसरा साथी बाइक को पार्किंग की बाहर की दिशा में खड़ी कर देता है.लेकिन अरे अरे ये क्या. जिन्हें हम अब तक बाइक सवार समझ रहे थे वो तो लाल बुलेट को चुराने आए शातिर चोर निकले.

ADVERTISEMENT

गौर से देखिए कितनी शातिराना तरीके से ये बुलेट की लॉक तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.पहला झटका.बुलेट की लॉक नहीं टूटी.अब ये दूसरा झटका. इस बार बाइक अपने स्टैंड से नीचे गिर जाती है.लेकिन किसी तरह बाइक को संभालने के बाद दोनों ही शातिर चोर एक बार फिर पार्किंग के आसपास का मुआयाना करते हैं.

फिर एक बार लॉक तोड़ने की एक और नाकाम कोशिश की जाती है.लेकिन हार मानने से पहले दोनों ही चोर एक कोशिश और कर लेना चाहते हैं.इस बार झटका इतनी ज़ोर से लगाया गया की बुलेट का लॉक मौक़े पर ही टूट गया.और चोर बड़े ही इतमीनान से बाइक को ले उड़े.

ADVERTISEMENT

इसलिए क्राइम तक आप सबसे अपील करता है सावधान रहें और सुरक्षित रहें

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜