एक और पाकिस्तानी महिला ने मेरठ में काटा बवाल, भाई का परिवार दहशत में

ADVERTISEMENT

एक और पाकिस्तानी महिला ने मेरठ में काटा बवाल, भाई का परिवार दहशत में
मेरठ के असीम बेग ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बहन जायदाद में हक मांगकर बवाल कर रही
social share
google news

Meerut Women News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बेहद दिलचस्प और हैरतअंगेज किस्सा सामने आया है। यहां एक पाकिस्तानी महिला को लेकर जमकर हंगामा कटा। असल में पाकिस्तान की नागरिक महिला ने अपने ही भाई के घर वो हंगामा काटा कि लोग तमाशा देखने लगे। मगर जब सच सामने आया तो हर तरफ दहशत का आलम था। 

2001 में पाकिस्तान में हो गई थी शादी

खुलासा ये है कि मेरठ की रहने वाली एक लड़की साल 2001 में पाकिस्तान चली गई थी। वहां उसने एक पाकिस्तानी लड़के से शादी भी कर ली थी। उसकी शादी पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में रहने वाले लड़के के साथ हुई। लेकिन इस वाकये के पूरे 22 साल बाद वो लड़की वापस मेरठ पहुँची और अपने भाई से अपने पिता की जायदाद में अपना हिस्सा और अपना हक मांग कर बवाल काट रही है। अपनी ही बहन से बचने के लिए भाई को पुलिस की शरण में जाना पड़ा। 

भाई की जायदाद पर हक मांगा

पूरा मामला मेरठ के लिसाली गेट थाना इलाके का है। पाकिस्तान की रहने वाली उजमा पूरे 22 साल बाद अपने भाई असीम बेग के घर पहुँची। और अचानक एक रोज वो अपने हक की मांग करके बवाल करने लगी। आरोप यही है कि महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया। असीम के मुताबिक उसकी बहन की शादी साल 2001 में पाकिस्तान के रावलपिंडी के रहने वाले शख्स के साथ हुई थी उसके बाद महिला पाकिस्तान में ही रहे लगी और बाद में उसने वहां की नागरिकता भी ले ली। 

ADVERTISEMENT

11 भाई बहनों में जायदाद का बंटवारा

असीम का कहना हैकि उसकी बहन की शादी पाकिस्तान में हुई और वो वहीं अपनी नई नागरिकता के साथ बड़े आराम से रह रही थी। लेकिन अब उसने 22 साल बाद यहां आकर मेरी मेहनत से बनाए मकान में अपना हिस्सा मांग रही है। असीम के मुताबिक मेरा मकान असल में मेरी पत्नी के नाम है। असीम के मुताबिक 12 भाई बहन में से एक का इंतकाल हो चुका है। अब 11 लोग बचे हैं। जिनमें 8 बहने और तीन भाई हैं। असीम का कहना है कि पिता ने जिंदा रहते हुए साल 2008 और 2009 में ही अपनी जायदाद का बंटवारा कर दिया था। 

बवाल से पूरा परिवार दहशत में

आरोप है कि उसकी बहन ने पाकिस्तान से आकर जायदाद में हक का हिस्सा मांगकर बवाल काट रही है जिससे पूरा परिवार दहशत में है। इस पूरे मामले में मेरठ के ही एसपी सिटी पीयूष सिंह के मुताबिक एक महिला जिसका विवाह करीब 20 साल पहले पाकिस्तान में हुआ था और मौजूद समय में वो पाकिस्तान की नागरिक है उससे दो दिन पहले ही अपने भाई के घर पहुँचकर हंगामा काटा है। पुलिस के मुताबिक असीम का लिसाड़ी गेट इलाके में उसका पुश्तैनी मकान है जिसमें उसके 11 भाई बहनों का बंटवारा भी हो चुका है। लेकिन अब यहां आकर उसकी बहन ने अपना हिस्सा मांगा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜