बीच सड़क पर Honour Killing, मुस्लिम लड़की को था हिन्दू लड़के से प्यार, भाई ने गला दबाते हुए कहा, ये शादी नहीं हो सकती

ADVERTISEMENT

बीच सड़क पर Honour Killing, मुस्लिम लड़की को था हिन्दू लड़के से प्यार, भाई ने गला दबाते हुए कहा, ये शादी नहीं हो सकती
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

भाई ने बीच सड़क बहन की गला दबाकर हत्‍या कर दी

point

दूसरे धर्म के लड़के से प्रेम करती थी बहन, शादी की जिद की थी

point

बहन को प्रेमी से फोन पर बात करते रंगे हाथों पकड़ा

Meerut, UP: बीच सड़क पर ऑनर किलिंग (Honour Killing)। ये किसी किताब का टाइटल नहीं, और न ही ये किसी फिल्म की कहानी है। ये ऐसा खौफनाक सच है जिसे दर्जनों आंखों ने सरेआम दिन दहाड़े देखा है। ये दिल दहालने वाला वीडियो और किस्सा उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आया है। यहां एक भाई ने खुद अपनी सगी बहन की बीच सड़क पर गला दबाकर हत्या कर दी। बहन का कसूर बस इतना था कि वो मुसलमान होने के बावजूद अपने हिन्दू प्रेमी के साथ अपनी बाकी की जिंदगी बसर करना चाहती थी, वो उससे शादी करना चाहती थी। लेकिन भाई को अपनी सगी बहन का ये गैरबिरादरी गैरमजहबी प्यार पसंद नहीं था, लिहाजा उसने न रहेगा बांस और न बजेगी बांसुरी वाले अंदाज में बहन की जान ले ली। 

शहर में हड़कंप मचाने वाली खबर

मेरठ के इंचौली थाना इलाके में जब ये सरेआम ऑनर किलिंग का मामला सामने आया तो पूरे शहर में हड़कंप मच गया। क्योंकि जिस भाई ने जिस लड़की की सबसे सामने गला दबाकर हत्या की थी उसकी उम्र महज 16 साल थी। खुलासा ये है कि वो किशोरी अमरीशा अपने प्रेमी मोहित के साथ घर चली गई थी। बेटी के यूं घर से लापता होने पर घरवालों ने एक अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वारदात से एक रोज पहले ही पुलिस उस लड़की को ढूंढ़कर ले आई थी।

पुलिस ने प्रेमी के संग बरामद किया

पुलिस ने ही घरवालों को बताया था कि लड़की उन्हें उसके प्रेमी के साथ से बरामद हुई है। चूंकि लड़की नाबालिग थी लिहाजा पुलिस ने उसे परिवार के हवाले कर दिया। और जिस लड़के पर लड़की को अगवा करने का इल्जाम लगा उसे पुलिस ने जेल भिजवा दिया। लेकिन अगले ही रोज दर्जनों लोगों की भीड़ के सामने एक लड़के को बीच सड़क पर लड़की का गला दबाते और लोगों के सामने चीखते चिल्लाते देखा गया। अफसोस कि लड़का ये सब कुछ खुलेआम कर रहा था और भीड़ बस तमाशा देख रही थी। किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि आगे बढ़कर उस लड़की की जान को बचाने की कोशिश कर पाता। 

ADVERTISEMENT

हत्या करने वाला भाई गिरफ्तार

भीड़ ने गनीमत इतनी की कि किसी ने वारदात के वक्त पुलिस को इत्तेला दे दी जिससे मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मेरठ के नंगला शेखू गांव की रहने वाली अमरीशा का उसी इलाके में रहने वाले एक लड़के मोहित से प्यार हो गया। अमरीशा का मजहब मुस्लिम था जबकि मोहित हिन्दू है। दोनों के बीच ये सिलसिला काफी लंबे समय से चल रहा था। हालात ये हो गए थे कि दोनों ने साथ साथ रहने और एक साथ अपने दिल की दुनिया बसाने का इरादा कर लिया।

घर से भाग गई थी लड़की

उम्र बेशक दोनों की कम थी मगर दोनों के हौसले और हिम्मत बहुत ज्यादा थी। दोनों ने अपनी आंखों में एक जैसे ही सपने बसा लिए थे लिहाजा एक ही सपने को दोनों ने मिलकर पूरा करने का इरादा किया और घर से भागकर एकसाथ रहना तय कर लिया था और लड़की घरवालों को बताए बगैर अपनी मोहब्बत के साथ भाग गई। मगर जल्दी ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया और घरवालों को सौंप दिया। 

ADVERTISEMENT

फोन पर बात करते रंगे हाथों पकड़ा

लड़के को पुलिस ने नाबालिग लड़की को अगवा करने के इल्जाम में जेल भिजवा दिया था। हालांकि लड़की की बरामदी के बाद उस आरोपी लड़के को जमानत मिल गई। जेल से रिहा होने के बाद वो लड़का बुधवार की सुबह अपनी मोहब्बत के साथ मोबाइल पर बात कर रहा था। अमरीशा के बड़े भाई हसीन ने अपनी बहन को अपने प्रेमी के साथ बात करते हुए देख लिया था। बस उसका खून खौल उठा और वो बहन को पीटते हुए सड़क पर आ गया।

ADVERTISEMENT

तब तक गला दबाया जब तक सांस नहीं थम गई

पहले बहन अमरीशा की घर में पिटाई की और जब बहन घर से निकलकर भागी तो हसीन भी बहन के पीछे सड़क पर भाग लिया और उसे घर से कुछ दूरी पर पकड़ लिया। पहले खूब पीटा और फिर उसका गला दबा दिया। बहन अमरीशा ने बचने की खूब कोशिश की लेकिन हर कोशिश नाकाम रही। हसीन बहन का गला तब तक दबाता रहा जब तक उसकी सांसे नहीं थम गई। उसने अपने भाई की हाथ भी पकड़े और गला छुड़ाने की पूरी कोशिश की, लेकिन भाई के मजबूत हाथों में गर्दन और सांस दोनों कैद हो गई और तड़प तड़प कर बहन की मौत हो गई। उसके बाद बहन के शव को सड़क पर ही छोड़कर भाई घर आ गया। जिस वक्त हसीन अपनी बहन का गला दबा रहा था वो बार बार उंगली दिखाते हुए लोगों को आगे न बढ़ने के लिए धमका भी रहा था।

 तमाशबीन बने रहे लोग

लोगों पर उसकी धमकी का इतना असर जरूर हुआ कि कोई भी लड़की को बचाने के लिए आगे नहीं बढ़ा और वो वहीं बैठकर अपनी बहन का गला दबाता रहा और चीखता रहा कि ये शादी नहीं हो सकती...ये शादी नहीं हो सकती। बाद में पुलिस आई और हसीन को पकड़कर ले गई। 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜