दिल्ली से अगवा 3 साल के मासूम की लाश मेरठ में खेतों के पास मिली, कुत्तों ने भी बनाया निवाला
Delhi Crime News : दिल्ली के प्रीत विहार इलाके से लापता हुए एक मासूम बच्चे की लाश दिल्ली से 50 किलोमीटर दूर मेरठ के एक गांव के पास से मिली जिसे जानवरों ने अपना निवाला बना लिया था। More on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज़ खबर (Sensational News) सामने आई है। इस खबर का ताल्लुक हर उस माता पिता (Mother Father) से है जिनके बच्चे छोटे हैं और वो अपने पड़ोसियों (Neighbour) पर आंख बंद करके भरोसा भी कर लेते हैं।
क्योंकि पड़ोसियों के रिश्ते को आइना दिखाती इस खबर में आरोपी पड़ोस में रहने वाला शख्स ही बताया जा रहा है जिस पर तीन साल के बच्चे को अगवा करके उसकी हत्या करने का संगीन इल्ज़ाम लगा है।
पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में अपने घर से 30 नवंबर को लापता हुए तीन साल के एक बच्चे का कथित तौर पर उसके पड़ोसी ने अपहरण कर लिया और बाद में उसकी हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस की तफ्तीश में ये बात सामने आई है।
ADVERTISEMENT
Crime Story In Hindi : दिल्ली पुलिस के मुताबिक अगवा किए गए बच्चे का क्षत-विक्षत और सिर कटा शव मंगलवार की सुबह उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक खेत से बरामद हुआ। सबसे हैरानी की बात ये है कि बच्चे के शव के कुछ हिस्से जानवर खा गए थे।
दिल्ली पुलिस की तफ्तीश का इशारा तो ये भी है कि उस मासूम बच्चे को अगवा गलत इरादे से किया गया था। शक जताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी ने बच्चे से कुकर्म करने के इरादे से उसका अपहरण किया था।
ADVERTISEMENT
दिल्ली क्राइम न्यूज़: दिल्ली के एक सीनियर पुलिस अफसर ने कहा कि हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि बच्चे के साथ कुकर्म किया गया, या नहीं।
ADVERTISEMENT
असल में 30 नवंबर को वो बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। लेकिन शाम को वो अचानक लापता हो गया। घरवालों ने बहुत ढूंढ़ा...आस पड़ोस के तमाम घरों में तलाश किया लेकिन कहीं भी बच्चे का कोई पता नहीं चला। तब घरवालों ने थाने में जाकर बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
Delhi Kidnapping Case : मौके पर पहुँची पुलिस ने जब आस पड़ोस से बच्चे के बारे में पता लगाया तो वहां से एक 16 साल के बच्चे को भी नदारद पाया। उस लड़के पर शक पुलिस को इसलिए भी हुआ क्योंकि उसके बारे में घरवाले ढंग से जवाब नहीं दे पा रहे थे।
उसकी उम्र को लेकर भी शक पैदा हो रहा था। तब पुलिस ने बच्चे पर नज़र रखनी शुरू कर दी। आखिरकार मंगलवार को पुलिस ने उस बच्चे को पकड़कर जब पूछताछ की तो उसने लाश के बारे में बताया। तलाश करने पर लाश मेरठ के एक गांव के पास खेतों से बरामद कर ली जिसके शरीर के कुछ हिस्सों को जानवरों ने अपना निवाला बना लिया था।
ADVERTISEMENT