20 घंटे तक कमिश्नर के कुत्ते को ढूंढती रही मेरठ पुलिस! ऐसे मिला कुत्ता?
Meerut Commissioner Dog News : मेरठ की कमिश्नर का लापता हुआ पालतू कुत्ता आखिरकार मिल ही गया। सोमवार शाम को एक शख्स कुत्ते को लेकर कमिश्नर के घर पहुंच गया।
ADVERTISEMENT
उस्मान चौधरी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Meerut Commissioner Dog News updates : आखिरकार कमिश्ननर साहब का कुत्ता मिल ही गया। पूरा अमला उसे तलाश रहा था, लेकिन वो था कि मिल ही नहीं रहा था। यहां ये बताना चाहेंगे कि उसे तलाशा पुलिस ने नहीं, बल्कि किसी और शख्स ने। सोशल मीडिया पर कुत्ते से संबंधित सारी जानकारी मौजूद थी। एक शख्स थोड़ा अलर्ट था। उसने देखा कि कि सेम टू सेम कुत्ता चौराहे पर घूम रहा है। बस, उसे पकड़ लिया और कमिश्नर साहब के घर पहुंच गया।
Meerut Police Commissioner : सिविल लाइन क्षेत्र में मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. का आवास है। रविवार शाम 7:00 बजे के करीब उनका कुत्ता अचानक आवास से गायब हो गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इस मामले में कोई शिकायत नहीं दी गई थी। सोमवार शाम को जाकर आखिरकार कमिश्नर का हस्की डॉग मिल ही गया।
ADVERTISEMENT
ये साइबेरियन हस्की ब्रीड नस्ल का कुत्ता पिछले दो साल से कमिश्नर ने पाला हुआ है और उनके साथ आवास पर ही रहता है। नगर निगम में बाकायदा उसका आनलाइन पंजीकरण है।
ADVERTISEMENT