HIV Infected girl child: डॉक्टर्स की लापरवाही से बच्चे हुए HIV संक्रमित
HIV Infected girl child: लापरवाही से बच्चों को बड़ गया HIV संक्रमण का खतरा, परिजन हुए भयभीत.
ADVERTISEMENT
HIV Infection: एटा मेडिकल कॉलेज (Etah Medical College) मैं चिकित्सकों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। एच आई वी (HIV Infected girl child) संक्रमित बच्चे को लगायी इंजेक्शन पीलिया और अन्य बिमारी का इलाज करा रहे तीन -चार बच्चों को लगायी। इसकी जानकारी होने पर बीमार बच्चों के माता -पिता ने हंगामा काटते हुए उच्चधिकारीयों से शिकायत की है। वहीं बच्चों के माता -पिता ने आशंका जताई है कि उनके बच्चे एच आई वी संक्रमित हो सकते है। जिला प्रशासन ने लापरवाह चिकित्सक के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है। वहीं मेडिकल प्रशासन ने बच्चों मैं एच आई वी संक्रमण होने की आशंका के चलते बच्चों को प्रीकौशन डोज दे दी है।
HIV Infection: पीलिया की शिकायत पर एक बच्ची 20 फरवरी को भर्ती हुयी थी और मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में 20 फरवरी से एक एचआईवी संक्रमित बच्चे का इलाज चल रहा था जबकि उसी वार्ड में पहले से ही एक पीलिया से संक्रमित बच्चे सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित बच्चों का भी इलाज चल रहा था। पीड़ित बच्चों के माता-पिता ओं का आरोप है कि चिकित्सक ने एचआईवी से संक्रमित बच्चे के जो इंजेक्शन लगाया था उसी इंजेक्शन को उन्होंने उनके बच्चों को भी लगा दिया जबकि पेरेंट्स में डॉक्टर से इस इंजेक्शन को ना लगाने के लिए काफी विरोध किया लेकिन उसके बावजूद भी चिकित्सक ने उनको काटते हुए एक ही सुरंग से सभी बच्चों को इंजेक्ट कर दिया। जब वहां पर इलाज करा रहे बच्चों के माता-पिता को यह पता लगा की बगल में इलाज करा रहा बच्चा एचआईवी संक्रमित है और उसको लगाया गया इंजेक्शन से ही बाकी बच्चों को भी इंजेक्शन लगाया गया है तो बाकी बच्चों में भी एचआईवी संक्रमण की आशंका के चलते उनके माता-पिता ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। हंगामा होते ही मेडिकल कॉलेज से चिकित्सक फरार हो गए। रोते हुए परिजनों ने मेडिकल प्रशासन से शिकायत की तो मेडिकल प्रशासन ने आनन-फानन में दोषी चिकित्सकों की जांच कर उन पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
ADVERTISEMENT