बौखलाए पाकिस्तान ने ईरान में घुसकर हमला करने का 'हवा हवाई' दावा किया, हो रही 'इंटरनेशनल' बेइज्जती

ADVERTISEMENT

बौखलाए पाकिस्तान ने ईरान में घुसकर हमला करने का 'हवा हवाई' दावा किया, हो रही 'इंटरनेशनल' बेइज्जती
पाकिस्तान ने ईरान में घुसकर आतंकी संगठनों पर हमला करने का दावा किया
social share
google news

Pakistan Attack: 24 घंटे पहले ही ईरान ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। मिसाइल और ड्रोन से हमला करके जैश अल अदल के दो ठिकानों को निशाना बनाया था। ईरान के इस हमले के बाद पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती हो गई थी। 

ईरान में घुसकर हमला करने का दावा

अपनी उसी बेइज्जती का बदला लेने के लिए अब बौखलाए पाकिस्तान ने ईरान की सीमा में घुसकर कुछ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया है। पाकिस्तान की मीडिया के हवाले से कहा जा रहा है कि ये हमला ईरान में जाकर छुपकर बैठे बीएलए यानी बलोच लिबरेशन आर्मी के खुफिया ठिकानों पर किया गया है। 

पाकिस्तान और ईरान के विदेश मंत्रालय के ताबड़तोड़ दावे

पाकिस्तान का दावा 'हवा हवाई'

हालांकि पाकिस्तान मीडिया के हवाले से जो दावा किया जा रहा है वो भी अभी तक हवा हवाई ही लग रहा क्योंकि न तो ये पता चला कि पाकिस्तान ने किस चीज से हमला किया, न ये पता लगा है कि किस जगह हमला किया और सबसे बड़ी बात ये हमला कब किया गया इसके बारे में भी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आ सकी है। 

ADVERTISEMENT

कहां कब कैसे…कुछ पता नहीं!

इंडिया टुडे की विदेश संवाददाता गीता मोहन के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से ये दावा तो किया जा रहा है कि उन्होंने जवाबी कार्रवाई के तौर पर ईरानी सीमा के भीतर आतंकी ठिकानों पर हमले किए हैं। लेकिन अभी तक ये बात साफ नहीं की जा रही है कि हमले की लोकेशन क्या है और किस तरह से हमला किया गया। यहां तक कि पाकिस्तान में ये भी कोई बताने वाला नहीं कि असल में ये हमला किन आतंकी संगठन पर निशाना साधकर किया गया क्योंकि जिस बीएलए के आतंकियों पर अटैक की बात पाकिस्तान की मीडिया में उछाली जा रही है, असल में उसके कई ऑफिस और ऑपरेशन एरिया तो पाकिस्तान के बलूचिस्तान में है। 

बलोच लिबरेशन आर्मी को निशाना बनाया

पाकिस्तान के मीडिया के मुताबिक ईरान में बलोच लिबरेशन आर्मी के आतंकियों के कुछ खुफिया ठिकाने हैंऔर उन्हीं ठिकानों की पहचान करके पाकिस्तान ने निशाना बनाया है। पाकिस्तान की तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि ईरान की सीमा में छुपकर ये बलोच आतंकी पाकिस्तान विरोधी काम कर रहे हैं और पाकिस्तान सरकार के खिलाफ अक्सर आतंकी वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। 

ADVERTISEMENT

हमलों के बारे में कोई पुष्टि नहीं

हालांकि अभी तक पाकिस्तान के साथ साथ ईरान ने भी किसी तरह के हमलों की कोई पुष्टि नहीं की है। इसी बीच पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों पर ईरान की एयरस्ट्राइक से भड़के पाकिस्तान ने एक और कदम कल उठाया था। हमले के बाद पाकिस्तान ने ईरान में मौजूद अपने राजदूत को वापस बुला लिया। 

ADVERTISEMENT

हमले के बाद राजदूत वापस बुलाया

हमले के बाद पाकिस्तान ने ईरान में मौजूद अपने राजदूत को वापस बुला लिया है. मजे की बात ये है कि पाकिस्तान में ईरान के राजदूत से पाकिस्तान न लौटने को कह दिया गया है।  ईरान के राजदूत फिलहाल तेहरान में हैं और उन्होंने दो टूक कह दिया गया है कि फिलहाल उन्हें पाकिस्तान लौटने की जरूरत नहीं है

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜