जहर उगलने वाले मुफ्ती का सोशल मीडिया अकाउंट चालू क्यों? इतने लाख हैं फॉलोअर्स

ADVERTISEMENT

जहर उगलने वाले मुफ्ती का सोशल मीडिया अकाउंट चालू क्यों? इतने लाख हैं फॉलोअर्स
मुफ्ती को हेट स्पीच के मामले में पकड़ा गया
social share
google news

Maulana Salman Azhari Social Media : नफरती भाषण देने के मामले में गुजरात पुलिस की गिरफ्त में हैं मुंबई के मुफ्ती मौलाना सलमान अजहरी। इसके बावजूद उनका सोशल मीडिया अकाउंट अभी तक एक्टिव है। उस अकाउंट में ऐसे कई वीडियो हैं जिनमें भड़काऊ भाषण हैं। 

मुफ्ती सलमान अजहरी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन उनका सोशल मीडिया एकाउंट चालू है

सोशल मीडिया एकाउंट पर आपत्ति

हालांकि खुद मौलाना और उसके समर्थक इस बात की दलील देते नहीं थक रहे है कि जूनागढ़ में जिस भाषण देने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो भड़काऊ कहीं से भी नहीं है। खुद मुफ्ती भी अपने आपको बेकसूर बताकर पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा करने की फिराक में है लेकिन उसके सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर लोगों ने जरूर आपत्ति जाहिर की है। वैसे ये बात सभी जानते हैं कि मौलाना सलमान अजहरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस्लामिक बयान वाले उनके वीडियो को देखने वाले लाखों लोग हैं। और इतना ही नहीं उत्तर भारत से लेकर पश्चिम भारत तक में मुस्लिमों के बीच बेहद काफी लोकप्रिय हैं। 

लाखों में हैं मुफ्ती के फॉलोअर्स

अभी तक पुलिस की जांच में सामने आया है कि जूनागढ़ में 31 जनवरी को हुए एक कार्यक्रम में मौलाना ने भड़काऊ भाषण दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद जूनागढ़ पुलिस ने मुफ्ती सलमान अजहरी और स्थानीय आयोजकों मोहम्मद यूसुफ मलिक और अजीम हबीब ओडेदरा के खिलाफ केस दर्ज किया। वैसे सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में हैं।  फेसबुक पर उनके 3.67 लाख फॉलोवर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उन्हें 4.93 लाख फॉलो करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि यूट्यूब पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 4.64 लाख है, इसके अलावा एक्स पर उन्हें 73.5 हजार लोग फॉलो कर रहे हैं। 

ADVERTISEMENT

लाखों में है मुफ्ती के फॉलोअर्स की संख्या

कई धाराओं में केस दर्ज

गुजरात के जूनागढ़ में भड़काऊ बयानबाजी करने और धार्मिक उन्माद फैलाने वाली नारेबाजी कराने के आरोप में IPC की धारा 153(बी), 505(2) और188  के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके बावजूद मुफ्ती की वकालत में लगे लोगों का यही कहना है कि पुलिस ने ठीक नहीं किया। ऐसा नहीं कि मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी पहली बार कानून के शिकंजे में आए हैं...बल्कि ये कहना गलत नहीं है कि अब तो कानून के रखवालों के साथ अक्सर उनकी मेल मुलाकात होने लगी है।

विवादों से पुराना नाता

मुफ्ती सलमान पहली बार चर्चा में तब आए थे, जब उन्होंने गाजियाबाद के डासना स्थित मंदिर के महंत मंडलेश्वर यति नरसिंहानंद को आग पर चलने की चुनौती दी थी। इस चुनौती को लेकर दुनियाभर से उन्हें स्कॉलर्स का समर्थन मिला था।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜