Mathura: डिवाइडर से टकराई बस, लेकिन कार सवार पांच लोग जिंदा जले!

ADVERTISEMENT

Mathura: डिवाइडर से टकराई बस, लेकिन कार सवार पांच लोग जिंदा जले!
Mathura Bus Accident Updates
social share
google news

मदन गोपाल शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Mathura Bus Accident Updates: यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण एक्सिडेंट हुआ है। इस हादसे में कार के अंदर पांच लोग जिंदा जल गए। दरअसल, ये वाक्या मथुरा के थाना महावन इलाके में हुआ।

पुलिस के मुताबिक, यहां एक डबल डेकर स्लीपर बस आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी। मथुरा में ये बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। उसी वक्त पीछे आ रही स्विफ्ट डिजायर कार बस से जा भिड़ गई। इस वजह से दोनों वाहनों में आग लग गई। आग कार के अंदर फैल गई। इस वजह से कार के अंदर सवार पांच लोगों जिंदा जल गए।  जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचती, उससे पहले कार में मौजूद पांच लोग जिंदा जल गए। बस के अंदर भी कई यात्री सवार थे, लेकिन वो लोग टक्कर होने के कुछ ही सैंकडों के अंदर बस से बाहर निकल गए। हालांकि कुछ यात्री जख्मी है। बस में सबको मिलाकर 50 लोग सवार थे।

ऐसा माना जा रहा है कि टक्कर की वजह से बस के डीजल टैंक में आग लग गई और फिर कार के अंदर भी आग लग गई।

ADVERTISEMENT

मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜